ETV Bharat / state

कांग्रेस जिला एग्जीक्यूटिव मीटिंग में पहुंचे दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव कई अहम मुद्दों पर की गई चर्चा - CONGRESS MEETING IN DELHI

राजधानी दिल्ली में कांग्रेस को और भी ज्यादा मजबूत करने की उद्देश्य से कांग्रेस जिला एग्जीक्यूटिव कमिटी का किया गया आयोजन

कांग्रेस जिला एग्जीक्यूटिव मीटिंग
कांग्रेस जिला एग्जीक्यूटिव मीटिंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 15, 2025 at 10:01 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन दोबारा हासिल करने के लिए लगातार मेहनत कर रही है. देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में दिल्ली में कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में वजीरपुर जिला एग्जीक्यूटिव मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मीटिंग में जिले के सभी कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष और दिल्ली कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित हुए.

इस मीटिंग में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव भी पहुंचे जिन्होंने हर जिले में कांग्रेस कैसे मजबूत हो किस दिशा में काम करना चाहिए इस पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं को कई निर्देश भी दिए. साथ ही साथ कांग्रेस सभी 14 जिलों में राजीव गांधी सहायता केंद्र बनाने जा रही है, जिससे हर व्यक्ति अपनी समस्या इस राजीव गांधी समस्या सुधार केंद्र तक पहुंचाएगा और कांग्रेस पार्टी की पूरी टीम उसे समस्या का समाधान करने का प्रयास करेगी.

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव (ETV Bharat)

इसी के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस लगातार युवाओं, लोगों और महिलाओं के बीच सभी वर्ग के लोगों के बीच पहुंच रही है और उनका यह कहना है कि मौजूदा वक्त में युवा तेजी से नशे का शिकार हो रहे हैं. युवाओं को बचाने और दिल्ली के भविष्य को बचाने के लिए भी कांग्रेस अब काम करेगी और जरूरत है कि प्रशासन भी इस और सख्त कदम उठाए.

कांग्रेस की कोशिश है कि हर जिला में इस तरीके की मीटिंग करते हुए कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाए, जिससे आने वाले चुनाव में कांग्रेस जन-जन तक अपनी पहुंच बना सके और खोई हुई जमीन तलाश में कामयाब हो पाए लेकिन ऐसा होगा या नहीं यह तो आने वाले कुछ महीने ही तय करेंगे.

संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी को बूथ स्तर मजबूती देने के लिए आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में सभी 14 जिलों में कार्यकारिणी की मासिक बैठक हुईं. जिला अध्यक्षों की अध्यक्षता में आयोजित लगभग आधा दर्जन बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव शामिल हुए. आज सभी जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की कार्यकारिणी भंग कर दी गई और जल्द नई कार्यकारिणी के गठन करने का निर्देश भी दिया गया.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन दोबारा हासिल करने के लिए लगातार मेहनत कर रही है. देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में दिल्ली में कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में वजीरपुर जिला एग्जीक्यूटिव मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मीटिंग में जिले के सभी कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष और दिल्ली कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित हुए.

इस मीटिंग में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव भी पहुंचे जिन्होंने हर जिले में कांग्रेस कैसे मजबूत हो किस दिशा में काम करना चाहिए इस पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं को कई निर्देश भी दिए. साथ ही साथ कांग्रेस सभी 14 जिलों में राजीव गांधी सहायता केंद्र बनाने जा रही है, जिससे हर व्यक्ति अपनी समस्या इस राजीव गांधी समस्या सुधार केंद्र तक पहुंचाएगा और कांग्रेस पार्टी की पूरी टीम उसे समस्या का समाधान करने का प्रयास करेगी.

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव (ETV Bharat)

इसी के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस लगातार युवाओं, लोगों और महिलाओं के बीच सभी वर्ग के लोगों के बीच पहुंच रही है और उनका यह कहना है कि मौजूदा वक्त में युवा तेजी से नशे का शिकार हो रहे हैं. युवाओं को बचाने और दिल्ली के भविष्य को बचाने के लिए भी कांग्रेस अब काम करेगी और जरूरत है कि प्रशासन भी इस और सख्त कदम उठाए.

कांग्रेस की कोशिश है कि हर जिला में इस तरीके की मीटिंग करते हुए कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाए, जिससे आने वाले चुनाव में कांग्रेस जन-जन तक अपनी पहुंच बना सके और खोई हुई जमीन तलाश में कामयाब हो पाए लेकिन ऐसा होगा या नहीं यह तो आने वाले कुछ महीने ही तय करेंगे.

संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी को बूथ स्तर मजबूती देने के लिए आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में सभी 14 जिलों में कार्यकारिणी की मासिक बैठक हुईं. जिला अध्यक्षों की अध्यक्षता में आयोजित लगभग आधा दर्जन बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव शामिल हुए. आज सभी जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की कार्यकारिणी भंग कर दी गई और जल्द नई कार्यकारिणी के गठन करने का निर्देश भी दिया गया.

यह भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.