नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ट्रांसपोर्ट नेटवर्क में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. एनसीआरटीसी(NCRTC) द्वारा सराय काले खां व न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन शुरू होने के साथ ही राजधानी दिल्ली का यह इलाका जल्द ही एक प्रमुख यात्री केंद्र के रूप में विकसित होने जा रहा है.
सराय काले खां बनेगा राजधानी का सबसे बड़ा मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब आने वाले कुछ महीनों में ही सराय काले खां से मेरठ तक सेमी-हाई स्पीड नमो भारत ट्रेन सेवा शुरू होगी. भविष्य में सराय काले खां से करनाल और अलवर तक भी नमो भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है. इन तीनों रूटों पर नमो भारत के चलने के बाद सराय काले खां दिल्ली का सबसे बड़ा मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बन जाएगा. यहां पर यात्रियों को नमो भारत के साथ मेट्रो, ट्रेन और इंटर स्टेट बस टर्मिनल व लोकल बसों की भी सुविधा मिलेगी.

आनंद विहार दूसरा सबसे बड़ा ट्रांसपोर्ट हब होगा: आनंद विहार भी दिल्ली का व्यस्त ट्रांसपोर्ट हब है, जहां रेलवे स्टेशन, अंतरराज्यीय बस अड्डा, मेट्रो स्टेशन व नमो भारत ट्रेन का संचालन पहले से हो रहा है. अभी दिल्ली में आनंद विहार सबसे व्यस्त मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब है. सराय काले खां आने वाले दिनों में सबसे बड़ा मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनेगा. हजरत निजामुद्दीन से न केवल दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, वीर हकीकत राय आईएसबीटी और रिंग रोड बस स्टैंड से निर्बाध कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि नमो भारत ट्रेन द्वारा मेरठ और आगे तक यात्रियों को आरामदायक व तेज यात्रा की सुविधा मिलेगी.

नमो भारत का शुरू हुआ ट्रायल, यमुना पर बना अनूठा पुल: एनसीआरटीसी ने बीती 12 अप्रैल 2025 की रात न्यू अशोक नगर से सराय काले खां के बीच 4.5 किमी लंबे सेक्शन पर सेमी हाईस्पीड नमो भारत ट्रेन का सफल ट्रायल रन किया गया. इस दौरान ट्रेन ने पहली बार यमुना नदी को पार किया. ट्रेन बारपूला फ्लाईओवर तथा रिंग रोड के ऊपर से गुजरते हुए सराय काले खां स्टेशन तक पहुंची. यमुना पर बनाए गए लगभग 1.3 किमी लंबे पुल व भारी ट्रैफिक के बीच बनकर तैयार हुआ है.

सराय काले खां होगा सबसे बड़ा स्टेशन: दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर 82 किमी लंबा है. इस कॉरिडोर पर सबसे बड़े स्टेशनों में से एक सराय काले खां स्टेशन को विशेष रूप से मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. यह स्टेशन 215 मीटर लंबा, 50 मीटर चौड़ा व 15 मीटर ऊंचा है. यहां 6 प्लेटफॉर्म व 4 ट्रैक हैं, जिनके लिए 14 लिफ्ट व 18 एस्केलेटर की सुविधा उपलब्ध है. आरआरटीएस स्टेशन से यात्री सीधे मेट्रो, रेलवे और बस सेवा तक आसानी से पहुंच सकेंगे. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

2025 के अंत तक पूरे कॉरिडोर पर शुरू होगा संचालन: वर्तमान में नमो भारत ट्रेनें न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 55 किमी के सेक्शन पर चल रही है. जिसपर 11 स्टेशन हैं. अब जैसे ही सराय काले खां स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू होगा. यह नेटवर्क और विस्तृत हो जाएगा. इस साल के अंत तक पूरे 82 किमी लंबे दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर ट्रेनों के संचालन का लक्ष्य रखा गया है. इससे लोग दिल्ली से मेरठ तक महज एक घंटे में पहुंच सकेंगे.
ये भी पढ़ें- NCRTC ने न्यू अशोक नगर और सराय काले खां स्टेशन के बीच शुरू किया नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन
ये भी पढ़ें- न्यू अशोक नगर से सराय काले खां के बीच 25 kV क्षमता पर चार्ज हुई ओएचई, ट्रायल रन की तैयारी शुरू