ETV Bharat / state

दिल्ली के मंगोलपुरी में अवैध धंधे का भंडाफोड़, पुलिस ने छापा मार पांच महिला सहित 32 लोगों को दबोचा - GAMBLING CASE

दिल्ली के मंगोलपुरी में पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर जुआ खेलते हुए 32 लोगों को किया गिरफ्तार

अवैध धंधे का भंडाफोड़
अवैध धंधे का भंडाफोड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : June 10, 2025 at 7:56 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: राजधानी में बढ़ती गैंबलिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के ल‍िए दिल्ली पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में मंगोलपुरी थाना पुलिस ने पीतमपुरा इलाके में स्थित एक होटल में छापेमारी कर जुआ खेलते हुए पांच महिलाओं सहित 32 आरोपितों को पकड़ा है. पुलिस ने जुए के लिए दांव पर रखे गए एक लाख 56 हजार रुपये नकद और करीब 10 लाख 34 हजार रुपये के जुए के 1034 चिप्स बरामद किए हैं.

बाहरी जिला पुलिस के अतिरिक्त उपयुक्त मनोज कुमार मीणा ने बताया कि 8 और 9 जून की मध्य रात्रि को ड्यूटी के दौरान हेड कांस्टेबल संदीप को पीतमपुरा स्थित होटल में संचालित एक अवैध जुआ रैकेट के बारे में गुप्त सूचना दी. इस जानकारी को हेड कांस्टेबल संदीप ने आलाधिकारियों के साथ शेयर किया. मामले का संज्ञान लेते हुए एसीपी मुरारी लाल के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने पीतमपुरा स्थित होटल में छापेमारी की जहां से 32 लोगों को पकड़ लिया.

दिल्ली के मंगोलपुरी में अवैध धंधे का भंडाफोड़ (etv bharat)

एडिशनल डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वह दिल्ली, हरियाणा उत्तर प्रदेश के रहने वाले है. फिल्हाल गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है. बता दें कि जिस होटल में यह छापेमारी की गई है वह डीसीपी ऑफिस से कुछ ही दूरी पर है. ऐसे में साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं.

बता दें कि हाल ही में शाहदरा ज‍िला की स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने शाहदरा रेलवे लाइन के पास अवैध जुआ के अड्डे का भंडाफोड़ किया था. एसटीएफ ने जुआ खेलने वाले 5 लोगों को ग‍िरफ्तार किया है ज‍िनके पास से प्लेइंग कार्ड के अलावा नकदी भी बरामद की थी. इनमें से चार लोगों के ख‍िलाफ पहले से ही जुआ खेलने के मामले दर्ज था.

ये भी पढ़ें :

नई दिल्ली: राजधानी में बढ़ती गैंबलिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के ल‍िए दिल्ली पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में मंगोलपुरी थाना पुलिस ने पीतमपुरा इलाके में स्थित एक होटल में छापेमारी कर जुआ खेलते हुए पांच महिलाओं सहित 32 आरोपितों को पकड़ा है. पुलिस ने जुए के लिए दांव पर रखे गए एक लाख 56 हजार रुपये नकद और करीब 10 लाख 34 हजार रुपये के जुए के 1034 चिप्स बरामद किए हैं.

बाहरी जिला पुलिस के अतिरिक्त उपयुक्त मनोज कुमार मीणा ने बताया कि 8 और 9 जून की मध्य रात्रि को ड्यूटी के दौरान हेड कांस्टेबल संदीप को पीतमपुरा स्थित होटल में संचालित एक अवैध जुआ रैकेट के बारे में गुप्त सूचना दी. इस जानकारी को हेड कांस्टेबल संदीप ने आलाधिकारियों के साथ शेयर किया. मामले का संज्ञान लेते हुए एसीपी मुरारी लाल के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने पीतमपुरा स्थित होटल में छापेमारी की जहां से 32 लोगों को पकड़ लिया.

दिल्ली के मंगोलपुरी में अवैध धंधे का भंडाफोड़ (etv bharat)

एडिशनल डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वह दिल्ली, हरियाणा उत्तर प्रदेश के रहने वाले है. फिल्हाल गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है. बता दें कि जिस होटल में यह छापेमारी की गई है वह डीसीपी ऑफिस से कुछ ही दूरी पर है. ऐसे में साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं.

बता दें कि हाल ही में शाहदरा ज‍िला की स्पेशल टास्क फोर्स टीम ने शाहदरा रेलवे लाइन के पास अवैध जुआ के अड्डे का भंडाफोड़ किया था. एसटीएफ ने जुआ खेलने वाले 5 लोगों को ग‍िरफ्तार किया है ज‍िनके पास से प्लेइंग कार्ड के अलावा नकदी भी बरामद की थी. इनमें से चार लोगों के ख‍िलाफ पहले से ही जुआ खेलने के मामले दर्ज था.

ये भी पढ़ें :

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.