ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने मकोका के आरोपी नरेश बाल्यान की जमानत का किया विरोध - NARESH BALYAN MCOCA CASE

AAP नेता नरेश बाल्यान को 4 दिसंबर 2024 को दिल्ली पुलिस ने मकोका के मामले में गिरफ्तार कर लिया था.

AAP नेता नरेश बाल्यान
AAP नेता नरेश बाल्यान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 19, 2025 at 10:02 PM IST

3 Min Read

नई दिल्लीः दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में आम आदमी पार्टी नेता नरेश बाल्यान के खिलाफ मकोका के मामले में दायर जमानत याचिका का दिल्ली पुलिस ने विरोध करते हुए कहा है कि बाल्यान के खिलाफ गंभीर आरोप हैं और उसके खिलाफ एक पूरक चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. नरेश बाल्यान की ओर से जमानत की मांग करते हुए कहा गया है कि चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब कोई जांच बची नहीं है, ऐसे में आरोपी को हिरासत में रखने का कोई मतलब नहीं है.

स्पेशल जज दिग्विनय सिंह जमानत याचिका पर कल यानि 20 मई को भी सुनवाई करेंगे. सुनवाई के दौरान बाल्यान की ओर से पेश वकील एमएस खान ने कहा कि एफआईआर दर्ज करने के लिए जरुरी स्वीकृति नहीं ली गई. एफआईआर दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया ही गैरकानूनी है.

कोर्ट ने नरेश बाल्यान के अलावा जिन आरोपियों के खिलाफ दाखिल पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था, उनमें साहिल ऊर्फ पोली, विजय ऊर्फ कालू और ज्योति प्रकाश ऊर्फ बाबा शामिल हैं. कोर्ट ने इन आरोपियों के खिलाफ मकोका की धारा 3 और 4 के तहत संज्ञान लिया है।कोर्ट ने 24 फरवरी को आरोपी रितिक पीटर के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया था.

बता दें कि 4 दिसंबर 2024 को वसूली के मामले में नरेश बाल्यान को जमानत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मकोका के मामले में गिरफ्तार कर लिया था. दिल्ली पुलिस ने वसूली के मामले में नरेश बाल्यान को 30 नवंबर 2024 की रात में गिरफ्तार किया थाय इससे पहले बीजेपी ने नरेश बाल्यान का एक ऑडिया क्लिप जारी किया था, जिसमें गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और बाल्यान के बीच बातचीत थी.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक नरेश बाल्यान और गैंगस्टर के बीच बातचीत का ये मामला 2023 का है. इसे लेकर 2023 में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. कपिल सांगवान एक कुख्यात गैंगस्टर है जो फिलहाल ब्रिटेन में रह रहा है. कपिल सांगवान पिछले पांच वर्षों से ब्रिटेन में ही रह रहा है. कपिल सांगवान और नरेश बाल्यान दोनों दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं. कपिल सांगवान हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड का भी मास्टरमाइंड है. कपिल सांगवान पर बल्लू पहलवान और बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या का भी मास्टरमाइंड माना जाता है. नरेश बाल्यान ने 2015 और 2019 में उत्तम नगर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्लीः दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में आम आदमी पार्टी नेता नरेश बाल्यान के खिलाफ मकोका के मामले में दायर जमानत याचिका का दिल्ली पुलिस ने विरोध करते हुए कहा है कि बाल्यान के खिलाफ गंभीर आरोप हैं और उसके खिलाफ एक पूरक चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. नरेश बाल्यान की ओर से जमानत की मांग करते हुए कहा गया है कि चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब कोई जांच बची नहीं है, ऐसे में आरोपी को हिरासत में रखने का कोई मतलब नहीं है.

स्पेशल जज दिग्विनय सिंह जमानत याचिका पर कल यानि 20 मई को भी सुनवाई करेंगे. सुनवाई के दौरान बाल्यान की ओर से पेश वकील एमएस खान ने कहा कि एफआईआर दर्ज करने के लिए जरुरी स्वीकृति नहीं ली गई. एफआईआर दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया ही गैरकानूनी है.

कोर्ट ने नरेश बाल्यान के अलावा जिन आरोपियों के खिलाफ दाखिल पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था, उनमें साहिल ऊर्फ पोली, विजय ऊर्फ कालू और ज्योति प्रकाश ऊर्फ बाबा शामिल हैं. कोर्ट ने इन आरोपियों के खिलाफ मकोका की धारा 3 और 4 के तहत संज्ञान लिया है।कोर्ट ने 24 फरवरी को आरोपी रितिक पीटर के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया था.

बता दें कि 4 दिसंबर 2024 को वसूली के मामले में नरेश बाल्यान को जमानत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मकोका के मामले में गिरफ्तार कर लिया था. दिल्ली पुलिस ने वसूली के मामले में नरेश बाल्यान को 30 नवंबर 2024 की रात में गिरफ्तार किया थाय इससे पहले बीजेपी ने नरेश बाल्यान का एक ऑडिया क्लिप जारी किया था, जिसमें गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और बाल्यान के बीच बातचीत थी.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक नरेश बाल्यान और गैंगस्टर के बीच बातचीत का ये मामला 2023 का है. इसे लेकर 2023 में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. कपिल सांगवान एक कुख्यात गैंगस्टर है जो फिलहाल ब्रिटेन में रह रहा है. कपिल सांगवान पिछले पांच वर्षों से ब्रिटेन में ही रह रहा है. कपिल सांगवान और नरेश बाल्यान दोनों दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं. कपिल सांगवान हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड का भी मास्टरमाइंड है. कपिल सांगवान पर बल्लू पहलवान और बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या का भी मास्टरमाइंड माना जाता है. नरेश बाल्यान ने 2015 और 2019 में उत्तम नगर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.