नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने वजीरपुर और नई सब्जी मंडी इलाकों में एक अभियान के दौरान 66 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है, जिनमें 20 पुरुष, 16 महिलाएं और 30 बच्चे शामिल हैं. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. हिरासत में लिए गए ये लोग 11 परिवारों से हैं और राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे थे. यह अभियान एक गुप्त सूचना मिलने के बाद छह जून को चलाया गया. पुलिस ने डिपोर्ट की तैयारी शुरू कर दी है.
नई सब्जी मंडी क्षेत्र से अवैध बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए: उत्तर-पश्चिम जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस की सेल ने एक विशेष अभियान चलाया. इसके तहत अवैध बांग्लादेशियों की पहचान करके, उनकी गिरफ्तारी की योजना बनाई गई. यह अभियान 6 जून 2025 को पीएस भारत नगर, पीएस महेंद्र पार्क और पीपी एनएस मंडी से शुरू हुआ. पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि वजीरपुर जेजे क्लस्टर और एनएस मंडी इलाकों में 11 बांग्लादेशी परिवार अवैध रूप से रह रहे हैं.
घनी आबादी वाले इलाके में छिपकर रह रहे बांग्लादेशी: ये परिवार हरियाणा के नूंह के तैन गांव में ईंट भट्टों पर मजदूरी करते हैं. हरियाणा में बढ़ती कार्रवाई के कारण ये लोग दिल्ली की घनी आबादी में बसने की कोशिश कर रहे थे. दिल्ली आगमन के पश्चात उन्होंने निगरानी से बचने के लिए दो समूहों में बंटकर अलग-अलग क्षेत्रों में रहना शुरू किया. पुलिस ने स्थानीय निवासियों और किराना दुकानों से इसके बारे में जानकारी ली.
पुलिस को इनकी मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद वजीरपुर और नई सब्ज़ी मंडी इलाके में छापेमारी की गई, जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी हुई. इन्होंने अपने मोबाइल फोन व पहचान पत्र जानबूझकर छिपा दिए थे, जिससे इनकी पहचान करना मुश्किल हो.
ये भी पढ़ें: