ETV Bharat / state

दूसरे राज्यों से लाकर दिल्ली के अमीरों को बेचते थे बच्चे, पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा, 4 दिन का नवजात भी रेस्क्यू - HUMAN TRAFFICING IN DELHI

आरोपी राजस्थान, गुजरात से लाकर बच्चों को 5 से 10 लाख रुपये की कीमत में दिल्ली-NCR में बेच देते थे.

HUMAN TRAFFICING IN DELHI
4 दिन के नवजात को रेस्क्यू किया गया (प्रतीकात्मक तस्वीर, ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : April 14, 2025 at 9:53 AM IST

Updated : April 14, 2025 at 1:00 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक नवजात को छुड़ाया गया है. जिसकी उम्र सिर्फ 3 से 4 दिन की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक यह गिरोह गुजरात और राजस्थान से शिशुओं को लाकर उन्हें दिल्ली एनसीआर में परिवारों को सप्लाई करता था.

गिरफ्तार आरोपियों में 2 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार महिलाओं में एक पहले भी इस तरह के अपराध में शामिल रह चुकी हैं.

द्वारका स्थित स्पेशल स्टाफ की टीम को मानव तस्करी के नेटवर्क के बारे में इनपुट मिला और इस इनपुट पर आगे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 20 से अधिक संदिग्ध नंबरों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड की चेक किया और करीब 20 दिनों तक संदिग्धों पर नजर रखी गई.

8 अप्रैल, 2025 को पुलिस टीम ने दिल्ली के उत्तम नगर से तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया. उनके पास से एक नवजात शिशु बरामद हुआ, जिसकी उम्र 3-4 दिन बताई जा रही है.

उत्तम नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 178/25, के तहत मामला दर्ज किया गया. यह भारतीय न्याय संहिता की धारा 143(4), 61(2), और 3(5) तथा किशोर न्याय अधिनियम की धारा 81 के तहत दर्ज किया गया.

द्वारका के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अंकित सिंह के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे सरोज नामक महिला के निर्देश पर काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि "पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि गिरोह की सरगना सरोज के निर्देश पर वे अपने साथियों के साथ राजस्थान और गुजरात से नवजात शिशुओं को लाते थे और उन्हें दिल्ली के अमीर परिवारों को करीब 5-10 लाख रुपये में बेच देते थे।"

पुलिस ने बताया कि बच्चे के माता-पिता, गिरोह की सरगना सरोज और अन्य साथियों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना, आंध्र से लेकर दिल्ली और गुजरात तक बाल तस्करी का नेटवर्क, हुआ बड़ा खुलासा

ये भी पढ़ें- देश, रंगों और जानवरों को पहचानता है छह महीने का ये अद्भुत बच्चा, नोबेल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में बनाई जगह

नई दिल्ली दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक अंतरराज्यीय मानव तस्करी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक नवजात को छुड़ाया गया है. जिसकी उम्र सिर्फ 3 से 4 दिन की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक यह गिरोह गुजरात और राजस्थान से शिशुओं को लाकर उन्हें दिल्ली एनसीआर में परिवारों को सप्लाई करता था.

गिरफ्तार आरोपियों में 2 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार महिलाओं में एक पहले भी इस तरह के अपराध में शामिल रह चुकी हैं.

द्वारका स्थित स्पेशल स्टाफ की टीम को मानव तस्करी के नेटवर्क के बारे में इनपुट मिला और इस इनपुट पर आगे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 20 से अधिक संदिग्ध नंबरों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड की चेक किया और करीब 20 दिनों तक संदिग्धों पर नजर रखी गई.

8 अप्रैल, 2025 को पुलिस टीम ने दिल्ली के उत्तम नगर से तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया. उनके पास से एक नवजात शिशु बरामद हुआ, जिसकी उम्र 3-4 दिन बताई जा रही है.

उत्तम नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 178/25, के तहत मामला दर्ज किया गया. यह भारतीय न्याय संहिता की धारा 143(4), 61(2), और 3(5) तथा किशोर न्याय अधिनियम की धारा 81 के तहत दर्ज किया गया.

द्वारका के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अंकित सिंह के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे सरोज नामक महिला के निर्देश पर काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि "पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि गिरोह की सरगना सरोज के निर्देश पर वे अपने साथियों के साथ राजस्थान और गुजरात से नवजात शिशुओं को लाते थे और उन्हें दिल्ली के अमीर परिवारों को करीब 5-10 लाख रुपये में बेच देते थे।"

पुलिस ने बताया कि बच्चे के माता-पिता, गिरोह की सरगना सरोज और अन्य साथियों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना, आंध्र से लेकर दिल्ली और गुजरात तक बाल तस्करी का नेटवर्क, हुआ बड़ा खुलासा

ये भी पढ़ें- देश, रंगों और जानवरों को पहचानता है छह महीने का ये अद्भुत बच्चा, नोबेल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में बनाई जगह

Last Updated : April 14, 2025 at 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.