नई दिल्ली: दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण बृहस्पतिवार को ‘रेड अलर्ट’ जारी रहा और यहां कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मुंगेशपुर में तापमान सबसे अधिक 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, उसके बाद रिज और आयानगर दोनों में 44.2 डिग्री सेल्सियस तथा सफदरजंग और पालम में भी तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस रहा.
इसके अलावा पीतमपुरा में 43.1 डिग्री सेल्सियस, मयूर विहार में 41.2 डिग्री सेल्सियस, राजघाट में 40.8 डिग्री सेल्सियस और नजफगढ़ में 41 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. आईएमडी ने बताया कि सभी स्थानों में तापमान सामान्य से तीन- चार डिग्री अधिक था. सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक था और आर्द्रता का स्तर 39 प्रतिशत से 73 प्रतिशत के बीच रहा. आईएमडी ने बृहस्पतिवार को पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति जारी रहेगी.

रात तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ बहुत हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके साथ धूल भरी आंधी, बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है जिसकी गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. शुक्रवार को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है, जहां अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. शाम तक तेज़ हवाएं और हल्की बारिश की उम्मीद है.
दिल्ली में 14 जून से तापमान में धीरे-धीरे कमी आने का अनुमान है और तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. यहां 16 से 18 जून के बीच हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ आंधी के कारण गर्मी से राहत की उम्मीद है. आईएमडी ने संकेत दिया है कि 13 जून के बाद लू चलने के आसार नहीं है.
पश्चिमी विक्षोभ से बारिश की संभावना: आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि 13 जून की रात से पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है, जिससे दिल्ली में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. इसके वजह से लू की तीव्रता कम होने की उम्मीद है, जिससे ‘रेड अलर्ट’ की जगह ‘ऑरेंज अलर्ट’ ले सकता है. वहीं, 14-17 जून तक तापमान में गिरावट से पारा 37-42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. इससे गर्मी से जुड़ी परेशानी कम हो सकती है.
दिल्ली का सबसे गर्म स्थान: बता दें कि बुधवार शाम 5:30 बजे आयानगर 45.0 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहा, इसके बाद पालम में 44.5 डिग्री सेल्सियस, रिज क्षेत्र 43.6 डिग्री सेल्सियस, पीतमपुरा 43.5 डिग्री सेल्सियस, लोदी रोड 43.4 डिग्री सेल्सियस, मयूर विहार 40.9 डिग्री सेल्सियस और सफदरजंग में 43.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. यह तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस अधिक हैं.
ये भी पढ़ें :