नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में मौसम लगातार बदल रहा है. कभी बारिश से मौसम ठंडा हो रहा है तो कभी तेज धूप परेशान कर रही है. कल दिल्लीवालों को गर्मी का प्रकोप सहना पड़ा. हालांकि शाम तक मौसम में थोड़ी ठंडक महसूस की गई. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राजधानी दिल्ली में धूल भरा मौसम देखा रहा है. कुछ तस्वीरें दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से सामने आई है. इसके साथ ही दिल्ली के अन्य इलाकों में भी ऐसा ही मौसम देखा रहा है.
VIDEO | Dusty weather prevails in Delhi-NCR. Morning visuals from Akshardham area.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz)#DelhiWeather #WeatherUpdate #Delhi pic.twitter.com/EEIWXOMNop
दिल्ली में आज प्रचंड गर्मी के आसार, आसमान में बादल भी रहेंगे
मौसम विभाग के मुताबिक, 15 और 16 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. वहीं आसमान में बादल भी छाए रहेंगी और तेज हवाओं का दौर भी जारी रहेगा.
VIDEO | A layer of dust envelops parts of Delhi-NCR. Drone visuals from various sectors of Noida.#WeatherUpdate #DelhiWeather
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/H9UfF9lChj
इस दिन हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में कल यानि 16 मई को हल्की बूंदाबांदी देखी जा सकती है. इसके अलावा आंधी और तेज हवाएं भी चलेंगी. 17 और 18 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है. 19 और 20 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है.

दिल्ली में प्रदूषण फिर बढ़ा
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 6:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 211 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 158, गुरुग्राम में 196, गाजियाबाद में 209, ग्रेटर नोएडा में 188 और नोएडा में 192 अंक बना हुआ है.

राजधानी दिल्ली के 10 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. चांदनी चौक में 174, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 174, IGI एयरपोर्ट में 148, आईटीओ में 184, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 133, नेहरू नगर में 194, एनएसआईटी द्वारका में 196, ओखला फेस 2 में 167, पूसा में 165, सोनिया विहार में 155, श्री अरविंदो मार्ग में 187 अंक बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली के अन्य और अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 243 आनंद विहार में 223 अशोक विहार में 220 आया नगर में 281 बवाना में 218 बुराड़ी क्रॉसिंग में 201 मथुरा रोड में 239 डीटीओ में 256 द्वारका सेक्टर 8 में 203 जहांगीरपुरी में 292 लोधी रोड में 215 मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 201 मंदिर मार्ग में 207 मुंडका में 241 नजफगढ़ में 213 नरेला में 224 नॉर्थ कैंपस डीयू में 210 पटपड़गंज में 206 पंजाबी बाग में 274 आरके पुरम में 218 रोहिणी में 203 शादीपुर में 239 सिरी फोर्ट में 239 बिग बिहार में 201 वजीरपुर में 238 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु में बारिश से राहत; कोलकाता और चेन्नई में तूफान का खतरा
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में बारिश ने दी झुलसाने वाली गर्मी से राहत, आज भी तेज हवाएं चलने का अनुमान-जानिए मौसम का हाल