ETV Bharat / state

Delhi Weather: दिल्ली-NCR में आज भी बरस सकते हैं बादल, जानें कैसा रहेगा मौसम - DELHI WEATHER TODAY

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-NCR में आज दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सिय तक रहने का अनुमान है.

दिल्ली-NCR में आज दिनभर बादल छाए रहने की संभावना
दिल्ली-NCR में आज दिनभर बादल छाए रहने की संभावना (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 22, 2025 at 8:39 AM IST

Updated : May 22, 2025 at 10:44 AM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: देशभर के कई हिस्सों में बुधवार रात को आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हुई. रात में आए आंधी तूफान में कई जगह बोर्ड्स और होर्डिंग गिर गए तो साथ ही कई अन्य घटनाएं भी हुईं. दिल्ली और आसपास के इलाकों में बुधवार शाम तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. तेज हवाओं से पेड़ गिरने और बिजली के तार टूटने से लोग अधिक प्रभावित हुए. दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ और खंभे गिर गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.5 डिग्री ज्यादा है.

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ में छीटें पड़ने की भी संभावना है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सिय तक रहने का अनुमान है और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. आईएमडी के अनुसार 23 और 24 मई को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. 25 से 27 मई तक दिन के समय बादल छाए रहेंगे. इसके बाद 24 से 27 मई के दौरान तापमान में आंशिक रूप से राहत मिलने की संभावना है.

दिल्ली में कई इलाकों में बिजली रही गुल

दिल्ली में बुधवार देर शाम बारिश और तूफान के कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. बिजली आपूर्ति कंपनी ‘बीएसईएस’, ‘बीआरपीएल’ और ‘बीवाईपीएल’ के प्रवक्ता ने बताया कि आंधी और ओलावृष्टि के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई. उन्होंने कहा कि बिजली के तारों पर पेड़ और टहनियां गिरने के कारण ऐसा हुआ। हालांकि की दिल्ली में देर शाम हुई बारिश के बाद कल के मुकाबले दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी कमी आई है.

ये भी पढ़ें-

दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी का कहर: मासूम बच्ची और राहगीर की मौत, Video में देखें तबाही का मंजर - STORM AND RAIN IN DELHI NCR

दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश से तबाही, दो की मौत, मंगोलपुरी में छज्जा गिरने से चार घायल - STORM AND RAIN IN DELHI NCR

नई दिल्ली: देशभर के कई हिस्सों में बुधवार रात को आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हुई. रात में आए आंधी तूफान में कई जगह बोर्ड्स और होर्डिंग गिर गए तो साथ ही कई अन्य घटनाएं भी हुईं. दिल्ली और आसपास के इलाकों में बुधवार शाम तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. तेज हवाओं से पेड़ गिरने और बिजली के तार टूटने से लोग अधिक प्रभावित हुए. दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ और खंभे गिर गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.5 डिग्री ज्यादा है.

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ में छीटें पड़ने की भी संभावना है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सिय तक रहने का अनुमान है और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. आईएमडी के अनुसार 23 और 24 मई को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. 25 से 27 मई तक दिन के समय बादल छाए रहेंगे. इसके बाद 24 से 27 मई के दौरान तापमान में आंशिक रूप से राहत मिलने की संभावना है.

दिल्ली में कई इलाकों में बिजली रही गुल

दिल्ली में बुधवार देर शाम बारिश और तूफान के कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. बिजली आपूर्ति कंपनी ‘बीएसईएस’, ‘बीआरपीएल’ और ‘बीवाईपीएल’ के प्रवक्ता ने बताया कि आंधी और ओलावृष्टि के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई. उन्होंने कहा कि बिजली के तारों पर पेड़ और टहनियां गिरने के कारण ऐसा हुआ। हालांकि की दिल्ली में देर शाम हुई बारिश के बाद कल के मुकाबले दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी कमी आई है.

ये भी पढ़ें-

दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी का कहर: मासूम बच्ची और राहगीर की मौत, Video में देखें तबाही का मंजर - STORM AND RAIN IN DELHI NCR

दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश से तबाही, दो की मौत, मंगोलपुरी में छज्जा गिरने से चार घायल - STORM AND RAIN IN DELHI NCR

Last Updated : May 22, 2025 at 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.