नई दिल्ली: देशभर के कई हिस्सों में बुधवार रात को आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हुई. रात में आए आंधी तूफान में कई जगह बोर्ड्स और होर्डिंग गिर गए तो साथ ही कई अन्य घटनाएं भी हुईं. दिल्ली और आसपास के इलाकों में बुधवार शाम तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. तेज हवाओं से पेड़ गिरने और बिजली के तार टूटने से लोग अधिक प्रभावित हुए. दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ और खंभे गिर गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.5 डिग्री ज्यादा है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ में छीटें पड़ने की भी संभावना है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सिय तक रहने का अनुमान है और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. आईएमडी के अनुसार 23 और 24 मई को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. 25 से 27 मई तक दिन के समय बादल छाए रहेंगे. इसके बाद 24 से 27 मई के दौरान तापमान में आंशिक रूप से राहत मिलने की संभावना है.
VIDEO | Delhi: Early morning visuals from India Gate and Katavya Path areas. Delhi-NCR witnessed hailstorm and heavy rains on Wednesday evening bringing respite from summer heat, however, the parts of city also faced power disruption, primarily due to falling of trees and their… pic.twitter.com/lWH1QBwUiS
— Press Trust of India (@PTI_News) May 22, 2025
दिल्ली में कई इलाकों में बिजली रही गुल
दिल्ली में बुधवार देर शाम बारिश और तूफान के कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. बिजली आपूर्ति कंपनी ‘बीएसईएस’, ‘बीआरपीएल’ और ‘बीवाईपीएल’ के प्रवक्ता ने बताया कि आंधी और ओलावृष्टि के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई. उन्होंने कहा कि बिजली के तारों पर पेड़ और टहनियां गिरने के कारण ऐसा हुआ। हालांकि की दिल्ली में देर शाम हुई बारिश के बाद कल के मुकाबले दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी कमी आई है.
ये भी पढ़ें-