ETV Bharat / state

दिल्ली में धूल से भरा आएगा तूफान, पारा 44 डिग्री करेगा पार, जानें किस दिन होगी बारिश - DELHI NCR WEATHER UPDATE

मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. हालांकि इस बीच तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है

दिल्ली में धूल से भरा आएगा तूफान
दिल्ली में धूल से भरा आएगा तूफान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : June 9, 2025 at 12:04 AM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सोमवार को धूल भरी हवा चलने की संभावना है तथा आसमान आम तौर पर साफ रहने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 2.1 डिग्री अधिक है. वहीं, रविवार को न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आईएमडी के अनुसार, सोमवार को शहर में तेज हवाएं चलने की संभावना है तथा अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. रविवार को दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

दिल्ली वालों को अभी राहत नहीं: सफदरजंग निगरानी स्टेशन ने रविवार को अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस, पालम में 43.6, लोदी रोड में 42.3, रिज में 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जबकि आयानगर में दिन का सबसे अधिक तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 26 और 29.2 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. हालांकि, इस क्षेत्र में गर्म हवाओं की स्थिति नहीं बनी और तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस के करीब गिरावट दर्ज की गई. आईएमडी ने कहा कि 12 जून तक गर्मी और उमस से राहत नहीं मिलने की आशंका है. शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 31 प्रतिशत था.

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम छह बजे 198 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

ये भी पढ़ें :

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सोमवार को धूल भरी हवा चलने की संभावना है तथा आसमान आम तौर पर साफ रहने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 2.1 डिग्री अधिक है. वहीं, रविवार को न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आईएमडी के अनुसार, सोमवार को शहर में तेज हवाएं चलने की संभावना है तथा अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. रविवार को दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

दिल्ली वालों को अभी राहत नहीं: सफदरजंग निगरानी स्टेशन ने रविवार को अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस, पालम में 43.6, लोदी रोड में 42.3, रिज में 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जबकि आयानगर में दिन का सबसे अधिक तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 26 और 29.2 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. हालांकि, इस क्षेत्र में गर्म हवाओं की स्थिति नहीं बनी और तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस के करीब गिरावट दर्ज की गई. आईएमडी ने कहा कि 12 जून तक गर्मी और उमस से राहत नहीं मिलने की आशंका है. शाम साढ़े पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 31 प्रतिशत था.

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम छह बजे 198 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

ये भी पढ़ें :

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.