नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदल रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक दिल्ली में लू चलने की संभावना नहीं है. दिल्ली में सुबह 8 बजे तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पूर्वानुमान के अनुसार आसमान साफ रहेगा, वहीं हवा की गति 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. शाम के समय आंशिक रूप से बादल छाने की संभावना है. इसके अलावा अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
इससे पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 17 व 18 अप्रैल को आंशिक बादल छाने की संभावना है. 18 अप्रैल को तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 40 किलोमीटर प्रतिघंटे तक जा सकती है. 18 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में बुधवार सुबह 6:30 एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 175 दर्ज किया गया. वहीं फरीदाबाद में 148, गुरुग्राम में 206, गाजियाबाद में 166, ग्रेटर नोएडा में 160 और नोएडा में एक्यूआई 142 रहा. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो अलीपुर में 253, बवाना में 244, नरेला में 253, ओखला फेज 2 में 277, पटपड़गंज में 221, शादीपुर में 207, वजीरपुर में 239, आनंद विहार में 183, अशोक विहार में 183 और आया नगर में एक्यूआई 164 रिकॉर्ड किया गया.
वहीं चांदनी चौक में 195, मथुरा रोड में 175, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 155, डीटीयू में 176, आईजीआई एयरपोर्ट इलाके में 147, दिलशाद गार्डन में 123, आईटीओ में 142, जहांगीरपुरी में 188, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 148, लोधी रोड में 138, मुंडका में 200, नजफगढ़ में 151, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 151, नेहरू नगर में 190, नॉर्थ कैंपस डीयू में 154, सोनिया विहार में 167, सिरी फोर्ट में 199, रोहिणी में 191, आरके पुरम में 172, विवेक विहार में 165 और श्री अरविंदो मार्ग में एक्यूआई 134 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-
Ghaziabad की हाइराइज सोसाइटियों में आग बुझाने के नहीं है पर्याप्त इंतजाम, डर के साए में निवासी
रेलवे की ओर से चलाई जाएंगी समर स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत, देंखे रूट