नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में बीते चार दिन बेहद गर्म रहे हैं. अधिकतम तापमान 40 के ऊपर रहा, जिस वजह से दिन में तो आग बरस रही थी, लेकिन रात में भी पूरा दिल्ली एनसीआर उबल रहा था. गर्मी से तड़पते हुए लोगों को दो दिन पहले हुई बारिश ने काफी राहत दी है, जिस वजह से दिल्ली एनसीआर के अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में लगभग 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस कम के साथ 34.7 डिग्री दर्ज किया गया.
दिल्ली के पालम में 33.8, लोधी रोड में 33.6 और आया नगर में 34.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा. मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना व्यक्त की है. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:00 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 91 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 88, गुरुग्राम में 89, गाजियाबाद में 63, ग्रेटर नोएडा में 73 और नोएडा में 74 अंक बना हुआ है.
VIDEO | Delhi: Morning visuals from Akshardham Temple area.#WeatherUpdate #DelhiWeather
— Press Trust of India (@PTI_News) May 23, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/KpokGtwVV5
दिल्ली के कई इलाकों में हवा हुई साफ: राजधानी दिल्ली के 12 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. चांदनी चौक में 104, DTU में 102, दिलशाद गार्डन में 103, जहांगीरपुरी में 141, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 102, मुंडका में 129, नरेला में 112, पटपड़गंज में 104, रोहिणी में 105, सोनिया विहार में 120, वजीरपुर में 138 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य और अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है. आनंद विहार 98, अशोक विहार में 96, आया नगर में 88, बवाना में 63, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 70, मथुरा रोड में 90, द्वारका सेक्टर 8 में 86, IGI एयरपोर्ट में 83, आईटीओ में 74, लोधी रोड में 72, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 66, मंदिर मार्ग में 67, नजफगढ़ में 96, नेहरू नगर में 77, नॉर्थ कैंपस डीयू में 89, एनएसआईटी द्वारका में 62, ओखला फेस 2 में 87, पूषा में 77, पंजाबी बाग में 84, आरके पुरम में 83, शादीपुर में 90, श्री अरविंदो मार्ग में 79 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: