नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में गर्मी अपना कहर बरपा रही है. मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जबकि न्यूनतम तापमान करीब 29 डिग्री तक रहा. पालम में अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया गया. पिछले तीन दिनों से दिल्ली एनसीआर में गर्मी का विकराल रूप देखने के लिए मिल रहा है. गर्मी के साथ-साथ उमस भी लोगों को सता रही है. ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग का एक नया अपडेट सामने आया है, जिसे सुनकर शायद दिल्ली एनसीआर के लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है.
दिल्ली में आज का मौसम: मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं भी चलने का पूर्वानुमान है. हवा की गति 50 किलोमीटर तक जा सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. यही नहीं 23 मई से लेकर 26 मई तक बीच बीच में बादल आते जाते रहेंगे. यानी बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. पूरे सप्ताह दिल्ली में कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में बुधवार सुबह 6:30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 197 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद में 198, गुरुग्राम में 292, गाजियाबाद में 130, ग्रेटर नोएडा 125 और नोएडा 145 अंक बना हुआ है. दिल्ली के मुंडका में सबसे अधिक 304 और एनएसआईटी द्वारका में 313 AQI बना हुआ है.
दिल्ली के 14 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. वजीरपुर में 269, रोहिणी में 214, पूसा में 202, पटपड़गंज में 222, नॉर्थ कैंपस डीयू में 204, नरेला में 208, जहांगीरपुरी में 242, द्वारका सेक्टर- 8 में 212, डीटीयू में 206, मथुरा रोड में 212, बवाना में 233, आया नगर में 242, अशोक विहार में 222, अलीपुर में 202 अंक बना हुआ है.
दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. आनंद विहार में 199, बुराड़ी क्रॉसिंग में 148, चांदनी चौक में 106, आईजीआई एयरपोर्ट में 130, दिलशाद गार्डन में 188, आईटीओ में 144, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 185, लोधी रोड में 128, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 174, मंदिर मार्ग 161, सिरी फोर्ट में 188, सोनिया विहार में 169, श्री अरविंदो मार्ग में 175, विवेक विहार में 191 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:
भारी गर्मी और तपिश के बीच बदलेगा मौसम का मिजाज! दिल्ली में बारिश के आसार, जानिए कैसा रहेगा मौसम?