ETV Bharat / state

UPSC की परीक्षा के लिए दिल्ली मेट्रो ने समय में किया बदलाव, 25 मई को समय से पहले इन लाइनों पर दौड़ेगी मेट्रो - DELHI METRO TIMING CHANGE

दिल्ली मेट्रो की तरफ से UPSC की परीक्षा को लेकर 25 मई को समय में बदलाव किया है. पढ़ें पूरी खबर..

दिल्ली मेट्रो ने समय में किया बदलाव
दिल्ली मेट्रो ने समय में किया बदलाव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 24, 2025 at 12:16 AM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो वर्तमान में राजधानी में यातायात का सबसे सुगम साधन है. मेट्रो प्रबंधन भी लगातार यात्रियों की सुविधा अनुसार मेट्रो सेवाओं के समय में परिवर्तन करता रहता है. इसी कड़ी में डीएमआरसी ने रविवार, 25 मई को सिविल सर्विसेज पीटी की परीक्षा के चलते संचालन के समय में परिवर्तन किए हैं.

दिल्ली मेट्रो रेल कोर्पोर्टेशन (DMRC) से मिली सूचना के अनुसार, पिंक लाइन (लाइन-7), मैजेंटा लाइन (लाइन-8) और ग्रे लाइन (लाइन 9) के टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 7 बजे के बजाए 6 बजे शुरू की जाएंगी. दअरसल, रविवार यानी 25 मई, को सिविल सर्विसेज पीटी की परीक्षा होनी हैं. अभ्यर्थियों को समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे में किसी असुविधा का सामना न हो इसलिए DMRC ने संचालन समय सारणी में बदलाव किए हैं.

इन लाइनों पर समय से पहले दौड़ेगी मेट्रो
इन लाइनों पर समय से पहले दौड़ेगी मेट्रो (ETV Bharat)

पिंक लाइन पर मौजूद मजलिस पार्क से शिवविहार के बीच रविवार सुबह 6 बजे से मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा. वहीं मैजेंटा लाइन के जनकपुरी से लेकर बोटैनिकल गार्डन तक भी सुबह 6 बजे मेट्रो की यात्रा सेवा शुरू हो जाएगी. हालांकि मैजेंटा लाइन के कृष्णा पार्क पर मेट्रो का संचालन सुबह 5:30 बजे शुरू होगा. इसके अलावा मेट्रो की ग्रे लाइन पर मौजूद धांसा बस स्टॉप स्टेशन से भी सुबह 6 बजे मेट्रो यात्रा सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा. सामान्य दिनों में यह संचालन रविवार के दिन सुबह 7 बजे शुरू होता है.

यह भी पढ़ें-

दिल्ली नगर निगम: स्थायी समिति के रिक्त पद के लिए 3 जून को होगा चुनाव, MCD ने जारी किया नोटिफिकेशन

दिल्ली पुलिस ने लॉन्च की नई ZIPNET वेबसाइट, पहले से अधिक यूजर-फ्रेंडली और एडवांस सर्च फीचर से लैस

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो वर्तमान में राजधानी में यातायात का सबसे सुगम साधन है. मेट्रो प्रबंधन भी लगातार यात्रियों की सुविधा अनुसार मेट्रो सेवाओं के समय में परिवर्तन करता रहता है. इसी कड़ी में डीएमआरसी ने रविवार, 25 मई को सिविल सर्विसेज पीटी की परीक्षा के चलते संचालन के समय में परिवर्तन किए हैं.

दिल्ली मेट्रो रेल कोर्पोर्टेशन (DMRC) से मिली सूचना के अनुसार, पिंक लाइन (लाइन-7), मैजेंटा लाइन (लाइन-8) और ग्रे लाइन (लाइन 9) के टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 7 बजे के बजाए 6 बजे शुरू की जाएंगी. दअरसल, रविवार यानी 25 मई, को सिविल सर्विसेज पीटी की परीक्षा होनी हैं. अभ्यर्थियों को समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे में किसी असुविधा का सामना न हो इसलिए DMRC ने संचालन समय सारणी में बदलाव किए हैं.

इन लाइनों पर समय से पहले दौड़ेगी मेट्रो
इन लाइनों पर समय से पहले दौड़ेगी मेट्रो (ETV Bharat)

पिंक लाइन पर मौजूद मजलिस पार्क से शिवविहार के बीच रविवार सुबह 6 बजे से मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा. वहीं मैजेंटा लाइन के जनकपुरी से लेकर बोटैनिकल गार्डन तक भी सुबह 6 बजे मेट्रो की यात्रा सेवा शुरू हो जाएगी. हालांकि मैजेंटा लाइन के कृष्णा पार्क पर मेट्रो का संचालन सुबह 5:30 बजे शुरू होगा. इसके अलावा मेट्रो की ग्रे लाइन पर मौजूद धांसा बस स्टॉप स्टेशन से भी सुबह 6 बजे मेट्रो यात्रा सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा. सामान्य दिनों में यह संचालन रविवार के दिन सुबह 7 बजे शुरू होता है.

यह भी पढ़ें-

दिल्ली नगर निगम: स्थायी समिति के रिक्त पद के लिए 3 जून को होगा चुनाव, MCD ने जारी किया नोटिफिकेशन

दिल्ली पुलिस ने लॉन्च की नई ZIPNET वेबसाइट, पहले से अधिक यूजर-फ्रेंडली और एडवांस सर्च फीचर से लैस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.