ETV Bharat / state

दिल्ली मेयर ने सांसद कमलजीत सहरावत व निगम आयुक्त के साथ की बैठक, स्थानीय मुद्दों पर की गई चर्चा - DELHI MAYOR MEETING

दिल्ली में मेयर राजा इकबाल सिंह ने सांसद कमलजीत सहरावत व अधिकारियों के साथ बैठक की. जानिए बैठक के दौरान उन्होंने क्या कहा.

दिल्ली नगर निगम में की गई बैठक
दिल्ली नगर निगम में की गई बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 22, 2025 at 8:54 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली मेयर राजा इकबाल सिंह ने गुरुवार को पश्चिमी दिल्ली की सांसद कमलजीत सहरावत व निगम आयुक्त अश्वनी कुमार के साथ पश्चिमी व नजफगढ़ जोन के विकास कार्यों, नागरिक समस्याओं व स्थानीय मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक की. बैठक में मेयर राजा इकबाल सिंह और सांसद कमलजीत सहरावत ने दोनों जोन में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ीकरण, पार्कों के बेहतर रखरखाव, अवैध अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक भवनों का रखरखाव, अमृत योजना के तहत जलाशयों का विकास, विद्यालयों का बेहतर रखरखाव जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. वहीं पार्षदों ने अपनी समस्याओं और क्षेत्र के मुद्दों को मेयर व अधिकारियों के सामने रखा.

इस अवसर पर मेयर ने कहा कि बैठक का उद्देश्य वार्ड के स्थानीय मुद्दों को समझना, वार्ड के पार्षदों के साथ प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करना और उनका सामूहिक रूप से हल करना है. उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों को विकास कार्यों के लिए जल्द ही फंड मिलेगा. निगम दिल्ली सरकार के साथ समन्वय में मिलकर सभी विकास कार्यों को गति देगा.

उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल व दीर्घकालीन समाधान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. साथ ही अधिकारियों और पार्षदों एक दूसरे का सहयोग करने को कहा. साथ ही अधिकारियों से कहा कि पार्षदों के साथ लोगों की समस्याओं को जानने के लिए वार्ड का दौरा करें. उनके आलावा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि दिल्ली में सभी स्तर पर समन्वय से काम किया जाएगा ताकि क्षेत्र की सभी समस्याओं का निदान हो पाए और दिल्ली का जमीनी स्तर पर विकास हो पाए.

इस अवसर पर निगम आयुक्त अश्वनी कुमार ने कहा कि निगम के सभी क्षेत्रों में नियमित सफाई और नालों की गाद निकालने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. अधिकारी पार्षदों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से सुनिश्चित करें. इस मौके पर पश्चिमी जोन व नजफगढ़ जोन के पार्षद, अतिरिक्त आयुक्त, जोनल उपायुक्त एवं सभी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

नई दिल्ली: दिल्ली मेयर राजा इकबाल सिंह ने गुरुवार को पश्चिमी दिल्ली की सांसद कमलजीत सहरावत व निगम आयुक्त अश्वनी कुमार के साथ पश्चिमी व नजफगढ़ जोन के विकास कार्यों, नागरिक समस्याओं व स्थानीय मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक की. बैठक में मेयर राजा इकबाल सिंह और सांसद कमलजीत सहरावत ने दोनों जोन में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ीकरण, पार्कों के बेहतर रखरखाव, अवैध अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक भवनों का रखरखाव, अमृत योजना के तहत जलाशयों का विकास, विद्यालयों का बेहतर रखरखाव जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. वहीं पार्षदों ने अपनी समस्याओं और क्षेत्र के मुद्दों को मेयर व अधिकारियों के सामने रखा.

इस अवसर पर मेयर ने कहा कि बैठक का उद्देश्य वार्ड के स्थानीय मुद्दों को समझना, वार्ड के पार्षदों के साथ प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करना और उनका सामूहिक रूप से हल करना है. उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों को विकास कार्यों के लिए जल्द ही फंड मिलेगा. निगम दिल्ली सरकार के साथ समन्वय में मिलकर सभी विकास कार्यों को गति देगा.

उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल व दीर्घकालीन समाधान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. साथ ही अधिकारियों और पार्षदों एक दूसरे का सहयोग करने को कहा. साथ ही अधिकारियों से कहा कि पार्षदों के साथ लोगों की समस्याओं को जानने के लिए वार्ड का दौरा करें. उनके आलावा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि दिल्ली में सभी स्तर पर समन्वय से काम किया जाएगा ताकि क्षेत्र की सभी समस्याओं का निदान हो पाए और दिल्ली का जमीनी स्तर पर विकास हो पाए.

इस अवसर पर निगम आयुक्त अश्वनी कुमार ने कहा कि निगम के सभी क्षेत्रों में नियमित सफाई और नालों की गाद निकालने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. अधिकारी पार्षदों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से सुनिश्चित करें. इस मौके पर पश्चिमी जोन व नजफगढ़ जोन के पार्षद, अतिरिक्त आयुक्त, जोनल उपायुक्त एवं सभी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें-

MCD की बैठक में संपत्ति कर माफी योजना पास, यूजर चार्ज को भी लिया गया वापस: मेयर

सत्ता के लालच में प्रोटोकॉल भूले राजा इकबाल, मेयर बनने के बाद भी नहीं छोड़ी स्थायी समिति की सदस्यताः अंकुश नारंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.