ETV Bharat / state

कोर्ट-कचहरी की लड़ाई अब सड़क पर आई ! कड़कड्डूमा के वकीलों ने किया जोरदार प्रदर्शन, चेकबाउंस कोर्ट शिफ्टिंग से हैं नाराज - KARKARDOOMA COURT LAWYERS PROTEST

चेक बाउंस कोर्ट को राउज एवेन्यू कोर्ट शिफ्ट किए जाने से वकील नाराज हैं. वकीलों ने जोरदार प्रदर्शन किया.

Karkardooma court lawyers protest
कड़कड्डूमा के वकीलों का सड़क पर प्रदर्शन (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : June 10, 2025 at 4:36 PM IST

Updated : June 10, 2025 at 8:04 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: चेक बाउंस के मामले को राउज एवेन्यू कोर्ट शिफ्ट करने के विरोध में कड़कड्डूमा कोर्ट के वकीलों ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी वकीलों ने इस फैसले को वापस लेने की मांग की है. विरोध कर रहे वकीलों ने जमकर नारेबाजी भी की.वकीलों की मांग है कि ऐसे सभी केस केवल कड़कड़डूमा कोर्ट में ही सुने जाएं.

प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना है कि संबंधित मामलों को राऊज एवेन्यू कोर्ट में स्थानांतरित करना न्यायिक प्रक्रिया को कमजोर करता है और इससे न केवल मुकदमों की सुनवाई में देरी होती है, बल्कि वकीलों और पक्षकारों दोनों को असुविधा का सामना करना पड़ता है.

वकीलों का सड़क पर प्रदर्शन (SOURCE: ETV BHARAT)

वकीलों की प्रमुख मांग है कि चेक बाउंस (धारा 138 एनआई एक्ट) के अंतर्गत दर्ज सभी मामलों की सुनवाई और न्यायिक कार्रवाई कड़कड़डूमा कोर्ट में ही होनी चाहिए. उनका तर्क है कि राऊज एवेन्यू कोर्ट में न तो नियमित न्यायाधीश बैठते हैं और न ही वहां स्थायी न्यायिक स्टाफ की व्यवस्था है, जिससे न्याय प्रक्रिया प्रभावित होती है.

Karkardooma court lawyers protest
वकीलों का विरोध प्रदर्शन (SOURCE: ETV BHARAT)

वकीलों की चेतावनी
वकीलों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे अपनी हड़ताल को अनिश्चितकालीन रूप से जारी रखेंगे. वकीलों ने नारेबाजी करते हुए कोर्ट परिसर के सामने सड़क पर प्रदर्शन किया. वकीलों नें कहा कि 'हमारा विरोध सिर्फ स्थान परिवर्तन को लेकर नहीं है, बल्कि यह एक व्यावहारिक और न्यायिक जरूरत है. राऊज एवेन्यू कोर्ट में न तो स्थायी स्टाफ है,न ही आवश्यक न्यायिक संरचना. ऐसे में वहां मामलों को ट्रांसफर करना न्याय के साथ अन्याय है. यदि हमारी मांगों को नजरअंदाज किया गया,तो हम मजबूरन बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.

Karkardooma court lawyers protest
नारेबाजी और प्रदर्शन (SOURCE: ETV BHARAT)

वकीलों ने कहा
उन्होंने यह भी कहा कि यदि चेक बाउंस केसों को फिर से कड़कड्डूमा कोर्ट में नहीं सुना गया, तो वकील समुदाय न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करेगा और यह दिल्ली के न्यायिक तंत्र को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. वकीलों ने कहा कि चेक बाउंस मामले अधिकतर आर्थिक और नागरिक विवादों से जुड़े होते हैं, जिनमें शीघ्र सुनवाई जरूरी होती है.

Karkardooma court lawyers protest
चेकबाउंस कोर्ट शिफ्टिंग से हैं नाराज (SOURCE: ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें- तूल पकड़ रहा चेंक बाउंस कोर्ट शिफ्टिंग का मामला, दो फाड़ हुए कड़कड़डूमा कोर्ट के वकील, जानिए वकीलों के विरोध का कारण?

ये भी पढ़ें- दिल्ली की भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे, जानिए क्या बोले- डॉक्टर, प्रोफेसर और वकील

नई दिल्ली: चेक बाउंस के मामले को राउज एवेन्यू कोर्ट शिफ्ट करने के विरोध में कड़कड्डूमा कोर्ट के वकीलों ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी वकीलों ने इस फैसले को वापस लेने की मांग की है. विरोध कर रहे वकीलों ने जमकर नारेबाजी भी की.वकीलों की मांग है कि ऐसे सभी केस केवल कड़कड़डूमा कोर्ट में ही सुने जाएं.

प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना है कि संबंधित मामलों को राऊज एवेन्यू कोर्ट में स्थानांतरित करना न्यायिक प्रक्रिया को कमजोर करता है और इससे न केवल मुकदमों की सुनवाई में देरी होती है, बल्कि वकीलों और पक्षकारों दोनों को असुविधा का सामना करना पड़ता है.

वकीलों का सड़क पर प्रदर्शन (SOURCE: ETV BHARAT)

वकीलों की प्रमुख मांग है कि चेक बाउंस (धारा 138 एनआई एक्ट) के अंतर्गत दर्ज सभी मामलों की सुनवाई और न्यायिक कार्रवाई कड़कड़डूमा कोर्ट में ही होनी चाहिए. उनका तर्क है कि राऊज एवेन्यू कोर्ट में न तो नियमित न्यायाधीश बैठते हैं और न ही वहां स्थायी न्यायिक स्टाफ की व्यवस्था है, जिससे न्याय प्रक्रिया प्रभावित होती है.

Karkardooma court lawyers protest
वकीलों का विरोध प्रदर्शन (SOURCE: ETV BHARAT)

वकीलों की चेतावनी
वकीलों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे अपनी हड़ताल को अनिश्चितकालीन रूप से जारी रखेंगे. वकीलों ने नारेबाजी करते हुए कोर्ट परिसर के सामने सड़क पर प्रदर्शन किया. वकीलों नें कहा कि 'हमारा विरोध सिर्फ स्थान परिवर्तन को लेकर नहीं है, बल्कि यह एक व्यावहारिक और न्यायिक जरूरत है. राऊज एवेन्यू कोर्ट में न तो स्थायी स्टाफ है,न ही आवश्यक न्यायिक संरचना. ऐसे में वहां मामलों को ट्रांसफर करना न्याय के साथ अन्याय है. यदि हमारी मांगों को नजरअंदाज किया गया,तो हम मजबूरन बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.

Karkardooma court lawyers protest
नारेबाजी और प्रदर्शन (SOURCE: ETV BHARAT)

वकीलों ने कहा
उन्होंने यह भी कहा कि यदि चेक बाउंस केसों को फिर से कड़कड्डूमा कोर्ट में नहीं सुना गया, तो वकील समुदाय न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करेगा और यह दिल्ली के न्यायिक तंत्र को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. वकीलों ने कहा कि चेक बाउंस मामले अधिकतर आर्थिक और नागरिक विवादों से जुड़े होते हैं, जिनमें शीघ्र सुनवाई जरूरी होती है.

Karkardooma court lawyers protest
चेकबाउंस कोर्ट शिफ्टिंग से हैं नाराज (SOURCE: ETV BHARAT)

ये भी पढ़ें- तूल पकड़ रहा चेंक बाउंस कोर्ट शिफ्टिंग का मामला, दो फाड़ हुए कड़कड़डूमा कोर्ट के वकील, जानिए वकीलों के विरोध का कारण?

ये भी पढ़ें- दिल्ली की भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे, जानिए क्या बोले- डॉक्टर, प्रोफेसर और वकील

Last Updated : June 10, 2025 at 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.