ETV Bharat / state

दिल्ली की गृहणियां हुईं निराश, पसंद नहीं आया मोदी सरकार का 3.0 बजट - Delhi WOMEN REACTION ON BUDGET 2024

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 23, 2024, 3:46 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्रीय बजट 2024 पेश कर दिया. दिल्ली की महिलाओं ने इस बजट पर कहा कि मोदी सरकार ने इस बार भी मिडिल क्लास महिलाओं के लिए कुछ विशेष नहीं दिया है.

मोदी सरकार का 3.0 बजट से दिल्ली की गृहणियां हुई निराश
मोदी सरकार का 3.0 बजट से दिल्ली की गृहणियां हुई निराश (Etv Bharat)

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्रीय बजट 2024-25 पेश किया. वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवीं बार बजट किया. देशभर की महिलाओं को बजट से काफी उम्मीदें थी. वहीं, राजधानी दिल्ली की महिलाओं को इस बजट से एक बार फिर निराशा हाथ लगी है.

दिल्ली की सीमा ने बताया कि वह हर वर्ष बजट देखती हूं. आज भी पूरा बजट देखा. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी मोदी सरकार ने मिडिल क्लास महिलाओं के लिए कुछ विशेष छूट नहीं दी. सोने-चांदी को सस्ता किया गया है, लेकिन किचिन के किसी भी सामान की कीमत को सस्ता नहीं किया गया. हर परिवार का बजट घर की रसोई पर निर्भर करता है. सरकार को इस बात का ख्याल रखना चाहिए था कि सोने-चांदी को सस्ता करने के बजाय खाद्य पदार्थों में भी कमी लानी चाहिए थी. सीमा ने कहा कि इस बार का बजट मध्यम वर्ग के लोगों और उच्च वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

वहीं, सोनिया ने बताया कि इस बार भी मोदी सरकार अपने बजट में घरेलू महिलाओं को कुछ नहीं दिया. सब्जियों की कीमत को भी सस्ता नहीं किया गया. पहले बाजार में 5 किलो प्याज 100 रुपये की मिलती थी, अब वही प्याज़ 50 रुपए की एक किलो मिल रही है. सरकार ने वादा किया कि पेंशन बढ़ाई जाएंगी, तो इससे उन्हीं को लाभ मिलेगा, जिनको पेंशन मिलती है.

मीनू गर्ग ने बताया कि आज के बजट से शहर में रहने वाली मिडिल क्लास महिलाओं को कुछ खास लाभ नहीं मिला है. मिडिल क्लास की महिलाओं को उम्मीद थी इस बार बजट में रसोई संबंधी सामनों को सस्ता किया जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सरकार ने मोबाइल, चार्जर आदि कई चीज़ों को सस्ता किया है. लेकिन इससे घरेलू महिलाओं को क्या फायदा. इसके बजाए सरकार को राशन सस्ता करना चाहिए था.

बता दें, आज के बजट में बड़ी घोषणाएं करते हुए वित्त मंत्री ने कैंसर के इलाज के लिए तीन और दवाओं पर कस्टम छूट, मोबाइल फोन, संबंधित पुर्जों, चार्जरों पर सीमा शुल्क घटाया है. एक्सरे ट्यूब पर छूट दी है. मोबाइल फोन, चार्जर पर शुल्क 15% कम हुए हैं. 25 अहम खनिजों पर शुल्क कम की गई है. फिश फीड पर ड्यूटी घटी है. देश में बनने वाले चमड़े, कपड़ा और जूते सस्ते होंगे. सोना, चांदी पर 6% ड्यूटी कम हुई है. प्लेटिनम पर 6.4% ड्यूटी घटी है. इसके अलावा प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा है. पेट्रोकेमिकल-अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी को भी बढ़ाया गया है. वीसी-इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का इजाफा हुआ है. हवाई सफर महंगा हुआ है.

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्रीय बजट 2024-25 पेश किया. वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवीं बार बजट किया. देशभर की महिलाओं को बजट से काफी उम्मीदें थी. वहीं, राजधानी दिल्ली की महिलाओं को इस बजट से एक बार फिर निराशा हाथ लगी है.

दिल्ली की सीमा ने बताया कि वह हर वर्ष बजट देखती हूं. आज भी पूरा बजट देखा. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी मोदी सरकार ने मिडिल क्लास महिलाओं के लिए कुछ विशेष छूट नहीं दी. सोने-चांदी को सस्ता किया गया है, लेकिन किचिन के किसी भी सामान की कीमत को सस्ता नहीं किया गया. हर परिवार का बजट घर की रसोई पर निर्भर करता है. सरकार को इस बात का ख्याल रखना चाहिए था कि सोने-चांदी को सस्ता करने के बजाय खाद्य पदार्थों में भी कमी लानी चाहिए थी. सीमा ने कहा कि इस बार का बजट मध्यम वर्ग के लोगों और उच्च वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

वहीं, सोनिया ने बताया कि इस बार भी मोदी सरकार अपने बजट में घरेलू महिलाओं को कुछ नहीं दिया. सब्जियों की कीमत को भी सस्ता नहीं किया गया. पहले बाजार में 5 किलो प्याज 100 रुपये की मिलती थी, अब वही प्याज़ 50 रुपए की एक किलो मिल रही है. सरकार ने वादा किया कि पेंशन बढ़ाई जाएंगी, तो इससे उन्हीं को लाभ मिलेगा, जिनको पेंशन मिलती है.

मीनू गर्ग ने बताया कि आज के बजट से शहर में रहने वाली मिडिल क्लास महिलाओं को कुछ खास लाभ नहीं मिला है. मिडिल क्लास की महिलाओं को उम्मीद थी इस बार बजट में रसोई संबंधी सामनों को सस्ता किया जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सरकार ने मोबाइल, चार्जर आदि कई चीज़ों को सस्ता किया है. लेकिन इससे घरेलू महिलाओं को क्या फायदा. इसके बजाए सरकार को राशन सस्ता करना चाहिए था.

बता दें, आज के बजट में बड़ी घोषणाएं करते हुए वित्त मंत्री ने कैंसर के इलाज के लिए तीन और दवाओं पर कस्टम छूट, मोबाइल फोन, संबंधित पुर्जों, चार्जरों पर सीमा शुल्क घटाया है. एक्सरे ट्यूब पर छूट दी है. मोबाइल फोन, चार्जर पर शुल्क 15% कम हुए हैं. 25 अहम खनिजों पर शुल्क कम की गई है. फिश फीड पर ड्यूटी घटी है. देश में बनने वाले चमड़े, कपड़ा और जूते सस्ते होंगे. सोना, चांदी पर 6% ड्यूटी कम हुई है. प्लेटिनम पर 6.4% ड्यूटी घटी है. इसके अलावा प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा है. पेट्रोकेमिकल-अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी को भी बढ़ाया गया है. वीसी-इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का इजाफा हुआ है. हवाई सफर महंगा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.