नई दिल्ली: जहांगीरपुरी में करीब 3 साल बाद राम भक्तों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई. कड़ी सुरक्षा के बीच जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन से शाह आलम बंद तक भक्ति भाव और सौहार्द पूर्ण तरीके से जय श्री राम के नारों के साथ शोभायात्रा का समापन हुआ. जहांगीरपुरी में 2022 में हनुमान जन्मोत्सव के दिन ही हंगामा हुआ था और फिर आगजनी हुई थी. इस इलाके की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस पहले से ही मुस्तैद रही. पुलिस द्वारा इलाके में कई जगहों पर डबल लेयर बैरिकेटिंग लगाकर लोगों को रोका गया.
जहांगीरपुरी इलाके में तीन शोभायात्रा निकालने की परमिशन : जहांगीरपुरी इलाके में तीन शोभायात्रा निकालने की परमिशन दी गई थी जिनमें से सुबह की शोभायात्रा कैंसिल हुई दोपहर को दो शोभायात्रा निकाली गई जिनमें से एक शोभायात्रा प्रयास और जहांगीरपुरी थाने वाली रोड पर निकाली गई तो दूसरी शोभायात्रा जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन से शुरू हुई और ए ब्लॉक और बी ब्लॉक होते हुए शाह आलम बांध में यात्रा का समापन हुआ.इस मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया.
शोभायात्रा के दौरान तीन साल पहले हुआ था हंगामा: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हर साल शोभायात्रा निकाली जाती है 3 साल पहले जहांगीरपुरी इलाके में ही शोभायात्रा के दौरान हंगामा हुआ था. जिसको देखते हुए उसके बाद से शोभायात्रा निकालने की परमिशन नहीं दी जाती, लेकिन इस बार 40 शर्तों के साथ में जहांगीरपुरी इलाके में शोभा यात्रा निकालने की परमिशन दी गई जो कि महज 200 मीटर की ही परमिशन थी. जिसको लेकर लोगों को यात्रा निकालनी हैं उनमें नाराजगी है. उनका कहना है कि जो रूट पुलिस ने तय किया है बहुत छोटा है.जहांगीरपुरी बेहद संवेदनशील इलाका है. इसीलिए पुलिस ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है.
अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया और साथ-साथ पुलिस समय-समय पर इलाके में गश्त कर रही है जहांगीरपुरी में आज 3 बजे शोभा यात्रा निकलनी है. पहली शोभा यात्रा सुबह 9 बजे जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन से निकलनी थी जो कैंसिल हो गयी. दरअसल ये यात्रा तय रूट पर निकलने से पुलिस द्वारा परमिशन नही दी गयी. दूसरी यात्रा हिन्दू वाहिनी के बैनर तले निकलनी थी इसकी परमिशन 12 बजे के बाद दी गईै.
हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस: तीसरी यात्रा VHP के लोकल नेताओं द्वारा आयोजित की जा रही है, इन्होंने पिछले साल भी यात्रा निकाली थी इन्हें 2 बजे की परमिशन दी गयी है. सभी जगहों पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम देखने को मिल रहे हैं. चप्पे चप्पे पर पुलिस के तैनाती की जा चुकी है. इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में राम भक्त के साथ पुलिस बल और दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ-साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें :