ETV Bharat / state

दिल्ली: 56 लाख रुपए की गांजा तस्करी के मामले में वांटेड ड्रग सप्लायर गिरफ्तार - WANTED DRUG SUPPLIER ARRESTED

दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गांजा तस्कर को पकड़ा, 567 किलो गांजे की तस्करी में वॉन्टेड था आरोपी, 10,000 रुपये का इनाम था घोषित

दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गांजा तस्कर को पकड़ा
दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गांजा तस्कर को पकड़ा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : June 21, 2025 at 6:08 PM IST

Updated : June 21, 2025 at 6:15 PM IST

3 Min Read

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में राजस्थान में 56 लाख रुपये से अधिक मूल्य के गांजा की जब्ती से जुड़े हाई-प्रोफाइल नारकोटिक्स मामले में वांछित एक कैब ड्राइवर और रात में ड्रग पेडलर को दिल्ली के उत्तम नगर से गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी. बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात नशा तस्कर की तलाश में थी जिसे अब गिरफ्तार किया गया है .

10,000 रुपये का इनामी था आरोपी ड्रग तस्कर
बता दें कि संजीव कुमार शाह (32), जिसकी गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये का ईनाम था, पिछले साल राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में वांटेड था. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए शाह अक्सर अपना ठिकाना बदलता रहता था और कभी-कभी रडार से बचकर रहता था और अपने अवैध कामों को छिपाने के लिए दिल्ली-एनसीआर में कैब ड्राइवर के तौर पर काम करता था.

हाईवे चेकपॉइंट ऑपरेशन के दौरान मिला 567 किलोग्राम गांजा : एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "जुलाई 2024 में राजस्थान के रवांजना डूंगर में पुलिस ने हाईवे चेकपॉइंट ऑपरेशन के दौरान एक मिनी ट्रक से 567 किलोग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत 56 लाख रुपये से अधिक थी." ट्रक के साथ ही वाहन को एस्कॉर्ट करने के लिए इस्तेमाल की गई कार भी जब्त की गई. अधिकारी ने बताया कि मौके पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन शाह, जो कथित तौर पर दूसरे वाहन से ट्रक चला रहा था, भागने में सफल रहा. इसके बाद, राजस्थान पुलिस ने मामले में शाह को आरोपी बनाया और उसे पकड़ने के लिए इनाम घोषित किया.

आरोपी पर हरियाणा के नूंह जिले में है मामला दर्ज : पुलिस को सूचना मिली कि शाह 18 जून को उत्तम नगर इलाके में आएगा जिसके बाद पुलिस ने उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के पास जाल बिछाया, जहां से शाह को पकड़ लिया गया. पूछताछ के दौरान शाह ने खुलासा किया कि वह बिहार के बेगूसराय में पैदा हुआ और बाद में अपने पिता के साथ दिल्ली चला गया, जो एक गैस एजेंसी में काम करते थे. उसने जनकपुरी में कक्षा 11 तक पढ़ाई की और फिर ग्रामीण सेवा वाहन चलाने से पहले जींस डिजाइन फैक्ट्री में काम किया. वह पहले हरियाणा के नूंह जिले में एक अन्य एनडीपीएस मामले में भी शामिल था, जहां मई 2022 में 313 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था.

ये भी पढ़ें :

दिल्ली में एंटी-नारकोटिक्स स्क्वॉड की टीम ने तीन ड्रग्स सप्लायर को किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच नें कुख्यात ड्रग्स तस्कर को किया गिरफ्तार, एक करोड़ का चरस बरामद

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में राजस्थान में 56 लाख रुपये से अधिक मूल्य के गांजा की जब्ती से जुड़े हाई-प्रोफाइल नारकोटिक्स मामले में वांछित एक कैब ड्राइवर और रात में ड्रग पेडलर को दिल्ली के उत्तम नगर से गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी. बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात नशा तस्कर की तलाश में थी जिसे अब गिरफ्तार किया गया है .

10,000 रुपये का इनामी था आरोपी ड्रग तस्कर
बता दें कि संजीव कुमार शाह (32), जिसकी गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये का ईनाम था, पिछले साल राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में वांटेड था. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए शाह अक्सर अपना ठिकाना बदलता रहता था और कभी-कभी रडार से बचकर रहता था और अपने अवैध कामों को छिपाने के लिए दिल्ली-एनसीआर में कैब ड्राइवर के तौर पर काम करता था.

हाईवे चेकपॉइंट ऑपरेशन के दौरान मिला 567 किलोग्राम गांजा : एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "जुलाई 2024 में राजस्थान के रवांजना डूंगर में पुलिस ने हाईवे चेकपॉइंट ऑपरेशन के दौरान एक मिनी ट्रक से 567 किलोग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत 56 लाख रुपये से अधिक थी." ट्रक के साथ ही वाहन को एस्कॉर्ट करने के लिए इस्तेमाल की गई कार भी जब्त की गई. अधिकारी ने बताया कि मौके पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन शाह, जो कथित तौर पर दूसरे वाहन से ट्रक चला रहा था, भागने में सफल रहा. इसके बाद, राजस्थान पुलिस ने मामले में शाह को आरोपी बनाया और उसे पकड़ने के लिए इनाम घोषित किया.

आरोपी पर हरियाणा के नूंह जिले में है मामला दर्ज : पुलिस को सूचना मिली कि शाह 18 जून को उत्तम नगर इलाके में आएगा जिसके बाद पुलिस ने उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के पास जाल बिछाया, जहां से शाह को पकड़ लिया गया. पूछताछ के दौरान शाह ने खुलासा किया कि वह बिहार के बेगूसराय में पैदा हुआ और बाद में अपने पिता के साथ दिल्ली चला गया, जो एक गैस एजेंसी में काम करते थे. उसने जनकपुरी में कक्षा 11 तक पढ़ाई की और फिर ग्रामीण सेवा वाहन चलाने से पहले जींस डिजाइन फैक्ट्री में काम किया. वह पहले हरियाणा के नूंह जिले में एक अन्य एनडीपीएस मामले में भी शामिल था, जहां मई 2022 में 313 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था.

ये भी पढ़ें :

दिल्ली में एंटी-नारकोटिक्स स्क्वॉड की टीम ने तीन ड्रग्स सप्लायर को किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच नें कुख्यात ड्रग्स तस्कर को किया गिरफ्तार, एक करोड़ का चरस बरामद

Last Updated : June 21, 2025 at 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.