नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में नशे के खिलाफ दिल्ली पुलिस का अभियान लगातार जारी है. दिल्ली पुलिस नशे के कारोबार में शामिल लोगों को लगातार सलाखों के पीछे पहुंचा रही है. इसी कड़ी में बाहरी जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है.
जानकारी के अनुसार, एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने छापेमारी कर अवैध गांजे की एक बड़ी खेप बरामद की है. इसके साथ ही पुलिस ने तीन सप्लायरों को भी गिरफ्तार किया है. बाहरी जिला के एडिशनल डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि एंटी नार्कोटिक्स की टीम को खुफिया जानकारी के आधार पर पता चला कि पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके में बड़ी मात्रा में गांजा है.
सूचना के बाद तुरंत एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम हरकत में आई और कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ लिया. इसके साथ पुलिस ने मौके से 52 किलो गांजा भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान 30 साल के प्रद्युम्न, 37 साल के संतोष कुमार और 35 साल के धनंजय कुमार के रूप हुई है, जो बिहार के पटना के रहने वाले हैं.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से गांजा की सोर्सिंग में लगे हुए थे, जहाँ से तस्करी का सामान एकत्र किया जाता था, और फिर सप्लाई के लिए दिल्ली लाया जाता था. फिलहाल, पुलिस इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इनके तार किस-किस के साथ जुड़े हैं? ताकि ड्रग के इस धंधे में शामिल अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जा सके.
ये भी पढ़ें: