ETV Bharat / state

दिल्ली में नंदू गैंग का कुख्यात गैंगस्टर अरेस्ट, हत्या और लूट के केस में था वांटेड - NANDU GANG ARRESTED IN DELHI

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने नंदू गैंग के सक्रिय सदस्य प्रवीन को किया गिरफ्तार. आरोपी के पास से पिस्टल सहित 3 जिंदा कारतूस बरामद किए.

NANDU GANG ARRESTED IN DELHI
नंदू गैंग का कुख्यात गैंगस्टर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 18, 2025 at 7:04 AM IST

Updated : May 18, 2025 at 9:15 AM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कुख्यात अपराधी और कापिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के सक्रिय सदस्य प्रवीन उर्फ बाली को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपी के पास से अत्याधुनिक पिस्टल सहित 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी हत्या की कोशिश सहित लूट जैसे दो संगीन मामलों में वांधित था।

आरोपी ने नाबालिग अवस्था में ही रखा अपराध की दुनिया में कदम

क्राइम ब्रांच की डीपी आदित्य गौतम ने बताया कि प्रवीन उर्फ बाली, उम्र 19 वर्ष, निवासी पालम, दिल्ली, लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय है. उसने नाबालिग अवस्था में ही नंदू गैंग के सदस्य सुनील उर्फ शीला के संपर्क में आकर अपराध की राह पकड़ ली थी. वह पहले भी चर्चित पूर्व पार्षद सुरेन्द्र मटियाला की हत्या के मामले में पकड़ा जा चुका है, जिसमें उसकी भूमिका नाबालिग के तौर पर सामने आई थी.

गुप्त सूचना पर बनाई रणनीति
डीसीपी ने बताया की क्राइम ब्रांच की आर. के. पुरम यूनिट की टीम — इंस्पेक्टर राकेश कुमार और विनोद की अगुवाई में गठित विशेष दल ने आरोपी की गतिविधियों पर निगरानी रखी. 15 मई की रात गुप्त सूचना के आधार पर द्वारका के धूलसिरास चौक के पास यूईआर-II से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए.

पूछताछ में प्रवीन ने कबूला कि वह सोशल मीडिया के जरिए गैंग के संपर्क में आया और फिर खुद का एक गिरोह भी बना लिया. उसने शराब तस्करों और स्थानीय लोगों से वसूली करना शुरू कर दिया. वह फिलहाल सुल्तानपुरी थाने में दर्ज एफआईआर संख्या 210/25 (सशस्त्र लूट) और तिलक नगर थाने में दर्ज एफआईआर संख्या 185/25 (पुलिस पर फायरिंग) में वांछित था. तिलक नगर की कार्रवाई के दौरान आरोपी ने अपने साथियों संग पुलिस टीम पर गोलियां बरसाईं, जिसमें सिपाही संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया था.

ये भी पढ़ें- कामयाबीदिल्ली पुलिस ने दबोचा कुख्यात बांग्लादेशी लुटेरा गिरोह, क्राइम ब्रांच टीम को मिली बड़ी कामयाबी - BANGLADESHI ROBBER GANG ARRESTED

ये भी पढ़ें- Video: आधी रात पुलिस और बदमाश के बीच चली दनादन गोलियां! फिर जो हुआ... - GHAZIABAD POLICE CRACKDOWN

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कुख्यात अपराधी और कापिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के सक्रिय सदस्य प्रवीन उर्फ बाली को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपी के पास से अत्याधुनिक पिस्टल सहित 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी हत्या की कोशिश सहित लूट जैसे दो संगीन मामलों में वांधित था।

आरोपी ने नाबालिग अवस्था में ही रखा अपराध की दुनिया में कदम

क्राइम ब्रांच की डीपी आदित्य गौतम ने बताया कि प्रवीन उर्फ बाली, उम्र 19 वर्ष, निवासी पालम, दिल्ली, लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय है. उसने नाबालिग अवस्था में ही नंदू गैंग के सदस्य सुनील उर्फ शीला के संपर्क में आकर अपराध की राह पकड़ ली थी. वह पहले भी चर्चित पूर्व पार्षद सुरेन्द्र मटियाला की हत्या के मामले में पकड़ा जा चुका है, जिसमें उसकी भूमिका नाबालिग के तौर पर सामने आई थी.

गुप्त सूचना पर बनाई रणनीति
डीसीपी ने बताया की क्राइम ब्रांच की आर. के. पुरम यूनिट की टीम — इंस्पेक्टर राकेश कुमार और विनोद की अगुवाई में गठित विशेष दल ने आरोपी की गतिविधियों पर निगरानी रखी. 15 मई की रात गुप्त सूचना के आधार पर द्वारका के धूलसिरास चौक के पास यूईआर-II से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए.

पूछताछ में प्रवीन ने कबूला कि वह सोशल मीडिया के जरिए गैंग के संपर्क में आया और फिर खुद का एक गिरोह भी बना लिया. उसने शराब तस्करों और स्थानीय लोगों से वसूली करना शुरू कर दिया. वह फिलहाल सुल्तानपुरी थाने में दर्ज एफआईआर संख्या 210/25 (सशस्त्र लूट) और तिलक नगर थाने में दर्ज एफआईआर संख्या 185/25 (पुलिस पर फायरिंग) में वांछित था. तिलक नगर की कार्रवाई के दौरान आरोपी ने अपने साथियों संग पुलिस टीम पर गोलियां बरसाईं, जिसमें सिपाही संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया था.

ये भी पढ़ें- कामयाबीदिल्ली पुलिस ने दबोचा कुख्यात बांग्लादेशी लुटेरा गिरोह, क्राइम ब्रांच टीम को मिली बड़ी कामयाबी - BANGLADESHI ROBBER GANG ARRESTED

ये भी पढ़ें- Video: आधी रात पुलिस और बदमाश के बीच चली दनादन गोलियां! फिर जो हुआ... - GHAZIABAD POLICE CRACKDOWN

Last Updated : May 18, 2025 at 9:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.