नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं है. ताजा मामला थाना आदर्श नगर का है. जहां दिल्ली पुलिस में एसआई के पद पर तैनात प्रेमपाल को बदमाशों ने चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसके बाद मौके से फरार हो गए. जानकारी के अनुसार एसआई प्रेमपाल फिलहाल नॉर्थ ईस्ट जोन पीसीआर में तैनात है.
ये घटना आदर्श नगर थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर हुई. SI प्रेमपाल आजादपुर गांव में रहते हैं, बताया जा रहा है कि घर के पास कुछ लड़कों को नशा करने और जुआ खेलने से मना करने पर उन लड़कों पर पहले पथराव किया फिर SI पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. एसआई को शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. SI की हालत गंभीर बताई जा रही है.
नशा करने से मना किया, तो बढ़ विवाद: आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस प्रेमपाल को घायल हालत में इलाज के लिए नजदीकी शालीमार बाग मैक्स अस्पताल लेकर पहुंची. जहां इलाज जारी है और हालत गंभीर बताई जा रही है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि अब उन्हें भी अपने और अपने परिवार को लेकर डर सता रहा है. जब एक पुलिसकर्मी पर ही बदमाश और असामाजिक तत्व इस तरीके से हमला कर सकते हैं, तो स्थानीय लोग अपने आप को सुरक्षित कैसे समझे. वहीं पुलिस डिपार्टमेंट का दावा है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के पश्चिम विहार में फॉर्च्यूनर गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, कार सवार की मौत
ये भी पढ़ें- लाल किला और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध