ETV Bharat / state

CM रेखा गुप्ता ने ब्रिटानिया चौक फ्लाईओवर के निकट स्थित आश्रय गृह का किया औचक निरीक्षण - CM REKHA GUPTA VISITS SHELTER HOME

सीएम ने अधिकारियों को आश्रय गृह में साफ़ पानी, पंखे, कूलर और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 19, 2025 at 11:36 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को ब्रिटानिया चौक फ्लाईओवर के निकट स्थित आश्रय गृह का औचक निरीक्षण किया और वहां रह रहे ज़रूरतमंदों से मुलाकात कर सुविधाओं की समीक्षा की.

मुख्यमंत्री ने आश्रय गृह की साफ़-सफाई, पेयजल, बिजली, शौचालय तथा चिकित्सा सुविधा सहित सभी मौलिक आवश्यकताओं की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि किसी भी मौसम में दिल्ली में कोई भी व्यक्ति सड़क पर सोने को मजबूर न हो, इसी संकल्प के साथ हम राजधानी के हर आश्रय गृह को मानव गरिमा के अनुरूप और सुसज्जित बनाने के लिए कार्यरत हैं. हर ज़रूरतमंद को छत, भोजन और सम्मान मिले, यह हमारी ट्रिपल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आश्रय गृह में रह रहे लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं. मुख्यमंत्री ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को आश्रय गृह में रहने वाले लोगो को मूलभूत सुविधाएं जैसे पीने के लिए स्वच्छ पानी, टॉयलेट, मौसम अनुसार बिस्तर, लाइट तथा उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए पंखे और कूलर की भी उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार बेघरों के लिए न केवल शरण प्रदान कर रही है, बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सामाजिक और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच भी सुनिश्चित कर रही है.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आश्रय गृह में नियमित निरीक्षण हो और भोजन की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली में सभी बेसहारा लोगों को आश्रय देने के साथ साथ जीवन यापन के लिये जरूरी मूलभूत सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को ब्रिटानिया चौक फ्लाईओवर के निकट स्थित आश्रय गृह का औचक निरीक्षण किया और वहां रह रहे ज़रूरतमंदों से मुलाकात कर सुविधाओं की समीक्षा की.

मुख्यमंत्री ने आश्रय गृह की साफ़-सफाई, पेयजल, बिजली, शौचालय तथा चिकित्सा सुविधा सहित सभी मौलिक आवश्यकताओं की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि किसी भी मौसम में दिल्ली में कोई भी व्यक्ति सड़क पर सोने को मजबूर न हो, इसी संकल्प के साथ हम राजधानी के हर आश्रय गृह को मानव गरिमा के अनुरूप और सुसज्जित बनाने के लिए कार्यरत हैं. हर ज़रूरतमंद को छत, भोजन और सम्मान मिले, यह हमारी ट्रिपल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आश्रय गृह में रह रहे लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं. मुख्यमंत्री ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को आश्रय गृह में रहने वाले लोगो को मूलभूत सुविधाएं जैसे पीने के लिए स्वच्छ पानी, टॉयलेट, मौसम अनुसार बिस्तर, लाइट तथा उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए पंखे और कूलर की भी उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार बेघरों के लिए न केवल शरण प्रदान कर रही है, बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सामाजिक और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच भी सुनिश्चित कर रही है.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आश्रय गृह में नियमित निरीक्षण हो और भोजन की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली में सभी बेसहारा लोगों को आश्रय देने के साथ साथ जीवन यापन के लिये जरूरी मूलभूत सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.