पलामूः अवैध माइनिंग के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पलामू में डेडिकेटेड पुलिस बल का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. माफिया कार्रवाई के दौरान गाड़ियों को छुड़ा ले जा रहे हैं. पलामू में लगातार दो दिनों तक हुए घटनाक्रम में माफिया कोयला और बालू गाड़ी छुड़वा कर भाग गए हैं. दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है.
पलामू पुलिस के तरफ से खनन विभाग को एक डेडिकेटेड पुलिस बल उपलब्ध करवाया गया है. लेकिन पिछले दिनों हुई कार्रवाई के दौरान डेडिकेटेड पुलिस बल का इस्तेमाल नहीं किया गया है. डेडिकेटेड पुलिस बल में एक पदाधिकारी और चार जवान शामिल हैं.
इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि बल के साथ छापेमारी करने के दौरान सफलता नहीं मिलती है. जब भी बल के बिना छापेमारी होती है तो सफलता मिलती है. दरअसल, रविवार की रात पलामू के पांकी थाना क्षेत्र में कोयला गाड़ी के खिलाफ खनन विभाग ने करवाई की थी. आरोप है कि कोयला माफिया गाड़ी को लेकर भाग गए थे.
सोमवार की रात पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में अवैध बालू के खिलाफ खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर जब्त किए थे. बाद में माफिया तीनों ट्रैक्टर को लेकर भाग गए थे. हालांकि इस दौरान खनन विभाग की टीम पर हमला नहीं हुआ था. पूरे मामले में बालू माफियाओं के खिलाफ लेस्लीगंज थाना में एफआईआर दर्ज की गई है और उनके खिलाफ छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
पलामू में 40 बालूघाट की बंदोबस्ती रद्द! रेट से अधिक हो रही थी वसूली
धड़ल्ले से हो रहा था बालू का अवैध उत्खनन, प्रशासन को देख भागे माफिया!
गिरिडीह में बंद माइंस के पीछे मालवाहक से अवैध कोयला की ढुलाई, पुलिस के छापे से खुला राज