मुंगेली: होली का त्यौहार हंसी खुशी बीत गया. कई जगहों पर शनिवार को भी होली मनाई जा रही है. इस बीच मुंगेली के लोरमी में एक परिवार गमजदा है. लोरमी के मनियारी नदी से एक बुजुर्ग की लाश मिली है. जिस शख्स की लाश मिली है उसका नाम अनुज राम साहू है. वह 70 साल के थे और लोरमी के वार्ड क्रमांक 5 में रहते थे. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
नहाने के दौरान हुई मौत: लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक अनुज राम साहू रोज की तरह सुबह लोरमी के बजारपारा में नहाने गए थे. कुछ देर बाद आस पास के लोगों ने उनका शव नदी में तैरते देखा. उसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम घटना के बाद मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
बजारपारा के साहू परिवार में मातम: इस घटना के बाद बजारपारा के साहू परिवार में मातम है. अनुज राम साहू का परिवार बजारपारा के वार्ड क्रमांक 5 में रहता था. होली के पर्व के बाद मातम पसर गया है. इस घटना से लोग सदमे में है. छत्तीसगढ़ में होली के बाद लोगों को रंग पंचमी का इंतजार रहता है. 19 मार्च को रंग पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है. रंग पंचमी तक लोग होली की खुमारी में डूबे रहते हैं. इस बीच लोरमी में मौत की इस घटना से लोगों में गम है.