भिलाई: पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के खार में अज्ञात युवक का अधजला शव मिला है. लाश मिलने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. मृतक युवक की पहचान अबतक पुलिस नहीं कर पाई है. पुलिस को शक है कि हत्या के बाद शव को डिस्पोज करने के इरादे से आग के हवाले किया गया है. फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के अफसर और सीएसपी हरीश पाटिल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. युवक की पहचान के लिए पुलिस की टीमें लगातार जुटी हैं.
खेत में मिला युवक का अधजला शव: पुलिस ने शक जताया है कि रंजिश के चलते युवक की हत्या कहीं और की गई है. शव को ठिकाने लगाने के मकसद से यहां पर लाकर आग में जलाने की कोशिश की गई है. खार में शव के होने की सूचना सबसे पहले पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी. स्थानीय लोग जब वहां से निकले तो उनको वहां पर शव पड़ा मिला. इस बात की खबर लोगों ने तत्काल भिलाई 3 पुलिस थाना को दी. खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
जिस युवक की लाश मिली है उसकी पहचान अबतक नहीं हो पाई है. हम युवक की पहचान की कोशिश में जुटे हैं. ऐसा लगता है जैसे हत्या के बाद शव को यहां लाकर जलाने की कोशिश की गई है: हरीश पाटिल, सीएसपी, भिलाई, छावनी
युवक की नहीं हुई पहचान: जिस जगह से शव को बरामद किया गया है उसके पास पास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. पुलिस को उम्मीद है कि आस पास लगे कैमरों में जरुर हत्यारों की तस्वीरें कैद हुई होंगी. शव के सिर पर वार के गहरे निशान मिले हैं. पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र 25 से 30 साल के बीच की हो सकती है.