ETV Bharat / state

डायल 112 में जॉब करने वाली युवती का कठौता झील में मिला शव, हत्या की आशंका - LUCKNOW NEWS

युवती डायल 112 में कार्य करती थी. कुछ ही दूरी पर युवती की चप्पल पड़ी मिली

ETV Bharat
कठौता झील में मिला युवती का शव (picture credit ; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : March 16, 2025 at 6:28 PM IST

2 Min Read

लखनऊ: राजधानी में रविवार को कठौता झील में एक युवती का शव दिखा. झील के पास मौजूद लोगों ने शव की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. शव की पहचान कर ली गयी है. युवती डायल 112 में कार्य करती थी. पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दी है. युवती के शरीर पर चोट के निशान नहीं है, जिससे हत्या व आत्महत्या में गुत्थी उलझी हुई है.

जब शव को बाहर निकाल कर उसकी शिनाख्त कराई गयी तो युवती की पहचान सीतापुर में चिनहट के गंगाविहार कालोनी में किराये पर रहने वाली प्रियंका कनौजिया के रूप में हुई, जो कि डायल 112 में कार्य करती थी. प्रियंका की चप्पल कठौता झील से कुछ दूरी पर मिली. युवती का शव झील में मिलने की सूचना पर आसपास के काफी लोग झील के पास इकठ्ठा हो गये.

इसे भी पढ़ें - रील बनाते समय गंगा में डूबे 4 युवक; 3 के शव बरामद, चौथे की तलाश में चल रहा सर्च अभियान - 4 FRIENDS DROWNED GANGA

चिनहट थाना प्रभारी भरत पाठक ने बताया कि कठौता झील के पास रहने वाले युवक ने फोन कर झील में युवती का शव होने की जानकारी दी. जिस पर गोताखोर के द्वारा शव को बाहर निकलवाया गया. शव की शिनाख्त कर ली गयी है. युवती के परिजनों को सूचना दे दी है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. युवती डायल 112 में कार्य करती थी. पुलिस सभी एंगल पर जांच पड़ताल कर रही हैं. युवती के परिजनों के आने के बाद स्थिति और अधिक स्पष्ट हो सकेगी. युवती के साथ आखिर क्या हुआ है यह तो पोस्टमार्टल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.

यह भी पढ़ें - बरेली में रेलवे लाइन के पास मिला महिला का शव, सहारनपुर में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या - BAREILLY NEWS

लखनऊ: राजधानी में रविवार को कठौता झील में एक युवती का शव दिखा. झील के पास मौजूद लोगों ने शव की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. शव की पहचान कर ली गयी है. युवती डायल 112 में कार्य करती थी. पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दी है. युवती के शरीर पर चोट के निशान नहीं है, जिससे हत्या व आत्महत्या में गुत्थी उलझी हुई है.

जब शव को बाहर निकाल कर उसकी शिनाख्त कराई गयी तो युवती की पहचान सीतापुर में चिनहट के गंगाविहार कालोनी में किराये पर रहने वाली प्रियंका कनौजिया के रूप में हुई, जो कि डायल 112 में कार्य करती थी. प्रियंका की चप्पल कठौता झील से कुछ दूरी पर मिली. युवती का शव झील में मिलने की सूचना पर आसपास के काफी लोग झील के पास इकठ्ठा हो गये.

इसे भी पढ़ें - रील बनाते समय गंगा में डूबे 4 युवक; 3 के शव बरामद, चौथे की तलाश में चल रहा सर्च अभियान - 4 FRIENDS DROWNED GANGA

चिनहट थाना प्रभारी भरत पाठक ने बताया कि कठौता झील के पास रहने वाले युवक ने फोन कर झील में युवती का शव होने की जानकारी दी. जिस पर गोताखोर के द्वारा शव को बाहर निकलवाया गया. शव की शिनाख्त कर ली गयी है. युवती के परिजनों को सूचना दे दी है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. युवती डायल 112 में कार्य करती थी. पुलिस सभी एंगल पर जांच पड़ताल कर रही हैं. युवती के परिजनों के आने के बाद स्थिति और अधिक स्पष्ट हो सकेगी. युवती के साथ आखिर क्या हुआ है यह तो पोस्टमार्टल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.

यह भी पढ़ें - बरेली में रेलवे लाइन के पास मिला महिला का शव, सहारनपुर में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या - BAREILLY NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.