ETV Bharat / state

जींद के खेत में मेडिकल स्टूडेंट की डेड बॉडी मिली, कॉलेज मालिक और स्टाफ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज - JIND BAMS STUDENT DEAD

हरियाणा के जींद के खेतों में बीएएमएस छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है.

Dead body of BAMS student found in Jind field case registered against college owner and staff under various sections including murder
हरियाणा के जींद में खेत में मेडिकल स्टूडेंट की डेड बॉडी मिली (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 29, 2025 at 6:04 PM IST

3 Min Read

जींद : हरियाणा के जींद में ढाबे के पीछे खेत में बीएएमएस(मेडिकल) छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. छात्र गांव कंडेला के निजी आयुर्वेदिक कॉलेज में पढ़ता था. मृतक के शव का खानपुर पीजीआई में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. सदर थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर कॉलेज मालिक और स्टाफ के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

खेत में मिली मेडिकल स्टूडेंट की डेड बॉडी : सोनीपत के गांव बरोदा का रहने वाला 25 वर्षीय हर्षित गांव कंडेला के नजदीक निजी आयुर्वेदिक कॉलेज में बीएएमएस प्रथम वर्ष का छात्र था जो कॉलेज के नजदीक ढाबे के पीछे खेत में गुरूवार को मृत पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही कालेज प्रबंधन और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया. मामले को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है. मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था. मृतक का मोबाइल फोन, चार्जर, चप्पल कुछ दूरी पर खेत में बने कमरे की छत पर पाए गए. मृतक के पिता धर्मेंद्र ने अपने बेटे की मौत पर संदेह जताया. उन्होंने बताया कि हर्षित कॉलेज के हॉस्टल में रहता था. आखिर वो कॉलेज से बाहर कैसे आया, जबकि सिक्योरिटी गार्ड और कॉलेज मालिक की इसके लिए जिम्मेदारी बनती है.

हत्या का केस दर्ज : उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को उनकी हर्षित के साथ बात हुई थी. उसे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं थी. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे की सुनियोजित हत्या की गई है. परिजनों ने नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया गया है. सदर थाना पुलिस ने मृतक के पिता धर्मेंद्र की शिकायत पर कॉलेज मालिक और स्टाफ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मृतक परिवार में इकलौता चिराग था. सदर थाना के जांच अधिकारी सुल्तान सिंह ने बताया कि मृतक के पिता ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

जींद : हरियाणा के जींद में ढाबे के पीछे खेत में बीएएमएस(मेडिकल) छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. छात्र गांव कंडेला के निजी आयुर्वेदिक कॉलेज में पढ़ता था. मृतक के शव का खानपुर पीजीआई में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. सदर थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर कॉलेज मालिक और स्टाफ के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

खेत में मिली मेडिकल स्टूडेंट की डेड बॉडी : सोनीपत के गांव बरोदा का रहने वाला 25 वर्षीय हर्षित गांव कंडेला के नजदीक निजी आयुर्वेदिक कॉलेज में बीएएमएस प्रथम वर्ष का छात्र था जो कॉलेज के नजदीक ढाबे के पीछे खेत में गुरूवार को मृत पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही कालेज प्रबंधन और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया. मामले को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है. मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था. मृतक का मोबाइल फोन, चार्जर, चप्पल कुछ दूरी पर खेत में बने कमरे की छत पर पाए गए. मृतक के पिता धर्मेंद्र ने अपने बेटे की मौत पर संदेह जताया. उन्होंने बताया कि हर्षित कॉलेज के हॉस्टल में रहता था. आखिर वो कॉलेज से बाहर कैसे आया, जबकि सिक्योरिटी गार्ड और कॉलेज मालिक की इसके लिए जिम्मेदारी बनती है.

हत्या का केस दर्ज : उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को उनकी हर्षित के साथ बात हुई थी. उसे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं थी. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे की सुनियोजित हत्या की गई है. परिजनों ने नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया गया है. सदर थाना पुलिस ने मृतक के पिता धर्मेंद्र की शिकायत पर कॉलेज मालिक और स्टाफ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मृतक परिवार में इकलौता चिराग था. सदर थाना के जांच अधिकारी सुल्तान सिंह ने बताया कि मृतक के पिता ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हिसार में छात्र की गोली मारकर हत्या, क्लासमेट ने उतारा मौत के घाट, आरोपी छात्र की तलाश

ये भी पढ़ें : हरियाणा में एक ही परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या, उत्तराखंड का रहने वाला था परिवार, घर के बाहर खड़ी कार में तड़पते मिले

ये भी पढ़ें : "ज्योति मल्होत्रा ने खुद को बताया बेकसूर", पाकिस्तान में स्पेशल सिक्योरिटी मिलने की वकील ने बताई वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.