भागलपुर: बिहार के भागलपुर में कमरे में युवक-युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस की पड़ताल में ये बात सामने आई है कि दोनों ने आत्महत्या की है. मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. हालांकि किन कारणों से दोनों ने ये कदम उठाया है, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस हर पहलु पर जांच-पड़ताल में जुट गई है. घटना भागलपुर के सराय स्थित सर्वेंट क्वार्टर की है.
प्रेमिका के साथ युवक ने दी जान: मृतक युवक की पहचान होटल के स्टाफ रोशन भारती के रूप में हुई है. उसने एक अज्ञात लड़की ने एक साथ अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक रोशन कहलगांव का रहने वाला था और एमएस होटल में कैटरिंग का काम करता था. आशंका जताई जा रही है कि मृतक लड़की उसकी प्रेमिका थी. घटना के समय कमरा अंदर से बंद था, जिसे पुलिस ने तोड़कर शवों को बाहर निकाला.

शवों से उठ रही थी दुर्गंध: जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे के अंदर से तेज दुर्गंध आ रही थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना 24 घंटे से अधिक पुरानी हो सकती है. बताया जा रहा है कि रोशन भारती पिछले दिन दोपहर के बाद से होटल नहीं पहुंचा था, जिससे यह संभावना बढ़ जाती है कि घटना उसी समय घटित हुई होगी.
होटल मालिक के बेटे के सर्वेंट क्वार्टर में मिली लाश: एमएस होटल के मालिक मोहम्मद निजाम के बेटे के सर्वेंट क्वार्टर में यह दुखद घटना घटी है. निजाम खीरी बांध के पूर्व मुखिया भी रह चुके हैं. वहीं, सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर तातारपुर थाना पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम पहुंची चुकी है और मामले की गहन जांच में जुटी हुई है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है?
आज दिनांक-02.04.2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर द्वारा तारापुर थाना अन्तर्गत आत्महत्या मामले में घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा संबंधित थानाध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।@bihar_police #BhagalpurPolice#HainTaiyarHum#bhagalpur#BiharPolice pic.twitter.com/5JQFsdC5dF
— Bhagalpur Police (@PoliceBhagalpur) April 2, 2025
"मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दोनों ने रजामंदी से आत्महत्या की बात कबूल की है. शायद उनके परिवार के लोग इनकी शादी के खिलाफ थे. प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला दिख रहा है, हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है."- हृदयकांत, एसएसपी, भागलपुर
ये भी पढ़ें: पत्नी से परेशान था.. दिल्ली से सीधे SP ऑफिस पहुंचा और तड़प-तड़पकर दे दी जान