ETV Bharat / state

दौसा में खुला सिस्टम का सच, जिम्मेदार सोते रहे, कुएं में बाइक समेत गिरा कबड्डी खिलाड़ी, तोड़ा दम - TEEN PLAYER FELL INTO OPEN WELL

दौसा जिले में बाइक सवार खिलाड़ी की सड़क किनारे बिन मुंडेर के कुएं में गिरने से मौत हो गई.

District Collectorate Dausa
जिला कलेक्ट्रेट दौसा (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 8, 2025 at 11:46 AM IST

2 Min Read

दौसा : जिले में प्रशासनिक लापरवाही ने एक और नाबालिग की जान ले ली. बसवा थाना क्षेत्र की गोमलाडू की ढाणी के पास सड़क किनारे बिना मुंडेर के कुएं में शनिवार रात 12 बजे बाइक सवार किशोर गिर गया. सूचना पर पहुंची बसवा पुलिस ने किशोर को कुएं से निकाल बांदीकुई अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. खुले कुएं में गिरने की इस घटना ने प्रशासन के सामने कई सवाल खड़े कर दिए.

बसवा थाना प्रभारी सचिन शर्मा ने बताया कि अलवर के बघेरी कला निवासी नवीन (16) पुत्र निरंजन गुर्जर साथी खिलाड़ियों के साथ टहला के पास नीमला गांव कबड्डी खेलने आया था. मैच के बाद देर रात सभी खिलाड़ी बसवा के पास होटल से खाना खाने गए. ये अलग-अलग बाइक से लौट रहे थे. इस दौरान नवीन सड़क किनारे बिन मुंडेर के कुएं में बाइक समेत गिर गया. वह बाइक पर अकेला ही था. साथी अन्य बाइक पर थे.ग्रामीणों को ने सूचना पुलिस को दी. थाना प्रभारी मय जाप्ते पहुंचे. ग्रामीणों की सहायता से नवीन को निकाला. बांदीकुई अस्पताल ले गए, लेकिन दम तोड़ चुका था. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ें: शाहपुरा: कुएं में गिरा युवक, टॉर्च व गाड़ियों की लाइट में चला रेस्क्यू ऑपरेशन, पांच घंटे बाद निकाला, लेकिन तोड़ चुका था दम - YOUNG MAN FELL INTO WELL

जवाब नहीं दे पाए अधिकारी: उल्लेखनीय है कि आर्यन के बोरवेल में गिरने की घटना के बाद कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने जिले के सभी खुले बोरवेल व कुएं ढकवाने के आदेश दिए थे. इसके बावजूद अधिकारियों ने लापरवाही बरती. खुले बोरवेल व कुएं बंद करने की रिपोर्ट भी पेश कर दी, लेकिन जिले में अब भी कई जगह खुले बोरवेल और कुएं हादसों को न्योता दे रहे हैं. बसवा तहसीलदार अन्नू शर्मा से कलेक्टर के आदेश के बारे में पूछा तो फोन काट दिया. फिर कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन तहसीलदार ने फोन रिसीव नहीं किया. बसवा एसडीएम रेखा मीना से भी संपर्क के कई प्रयास किए लेकिन उन्होंने भी नाबालिग की मौत के मामले में जवाब देना जरूरी नहीं समझा.

दौसा : जिले में प्रशासनिक लापरवाही ने एक और नाबालिग की जान ले ली. बसवा थाना क्षेत्र की गोमलाडू की ढाणी के पास सड़क किनारे बिना मुंडेर के कुएं में शनिवार रात 12 बजे बाइक सवार किशोर गिर गया. सूचना पर पहुंची बसवा पुलिस ने किशोर को कुएं से निकाल बांदीकुई अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. खुले कुएं में गिरने की इस घटना ने प्रशासन के सामने कई सवाल खड़े कर दिए.

बसवा थाना प्रभारी सचिन शर्मा ने बताया कि अलवर के बघेरी कला निवासी नवीन (16) पुत्र निरंजन गुर्जर साथी खिलाड़ियों के साथ टहला के पास नीमला गांव कबड्डी खेलने आया था. मैच के बाद देर रात सभी खिलाड़ी बसवा के पास होटल से खाना खाने गए. ये अलग-अलग बाइक से लौट रहे थे. इस दौरान नवीन सड़क किनारे बिन मुंडेर के कुएं में बाइक समेत गिर गया. वह बाइक पर अकेला ही था. साथी अन्य बाइक पर थे.ग्रामीणों को ने सूचना पुलिस को दी. थाना प्रभारी मय जाप्ते पहुंचे. ग्रामीणों की सहायता से नवीन को निकाला. बांदीकुई अस्पताल ले गए, लेकिन दम तोड़ चुका था. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ें: शाहपुरा: कुएं में गिरा युवक, टॉर्च व गाड़ियों की लाइट में चला रेस्क्यू ऑपरेशन, पांच घंटे बाद निकाला, लेकिन तोड़ चुका था दम - YOUNG MAN FELL INTO WELL

जवाब नहीं दे पाए अधिकारी: उल्लेखनीय है कि आर्यन के बोरवेल में गिरने की घटना के बाद कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने जिले के सभी खुले बोरवेल व कुएं ढकवाने के आदेश दिए थे. इसके बावजूद अधिकारियों ने लापरवाही बरती. खुले बोरवेल व कुएं बंद करने की रिपोर्ट भी पेश कर दी, लेकिन जिले में अब भी कई जगह खुले बोरवेल और कुएं हादसों को न्योता दे रहे हैं. बसवा तहसीलदार अन्नू शर्मा से कलेक्टर के आदेश के बारे में पूछा तो फोन काट दिया. फिर कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन तहसीलदार ने फोन रिसीव नहीं किया. बसवा एसडीएम रेखा मीना से भी संपर्क के कई प्रयास किए लेकिन उन्होंने भी नाबालिग की मौत के मामले में जवाब देना जरूरी नहीं समझा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.