दौसा : जिले में प्रशासनिक लापरवाही ने एक और नाबालिग की जान ले ली. बसवा थाना क्षेत्र की गोमलाडू की ढाणी के पास सड़क किनारे बिना मुंडेर के कुएं में शनिवार रात 12 बजे बाइक सवार किशोर गिर गया. सूचना पर पहुंची बसवा पुलिस ने किशोर को कुएं से निकाल बांदीकुई अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. खुले कुएं में गिरने की इस घटना ने प्रशासन के सामने कई सवाल खड़े कर दिए.
बसवा थाना प्रभारी सचिन शर्मा ने बताया कि अलवर के बघेरी कला निवासी नवीन (16) पुत्र निरंजन गुर्जर साथी खिलाड़ियों के साथ टहला के पास नीमला गांव कबड्डी खेलने आया था. मैच के बाद देर रात सभी खिलाड़ी बसवा के पास होटल से खाना खाने गए. ये अलग-अलग बाइक से लौट रहे थे. इस दौरान नवीन सड़क किनारे बिन मुंडेर के कुएं में बाइक समेत गिर गया. वह बाइक पर अकेला ही था. साथी अन्य बाइक पर थे.ग्रामीणों को ने सूचना पुलिस को दी. थाना प्रभारी मय जाप्ते पहुंचे. ग्रामीणों की सहायता से नवीन को निकाला. बांदीकुई अस्पताल ले गए, लेकिन दम तोड़ चुका था. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
जवाब नहीं दे पाए अधिकारी: उल्लेखनीय है कि आर्यन के बोरवेल में गिरने की घटना के बाद कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने जिले के सभी खुले बोरवेल व कुएं ढकवाने के आदेश दिए थे. इसके बावजूद अधिकारियों ने लापरवाही बरती. खुले बोरवेल व कुएं बंद करने की रिपोर्ट भी पेश कर दी, लेकिन जिले में अब भी कई जगह खुले बोरवेल और कुएं हादसों को न्योता दे रहे हैं. बसवा तहसीलदार अन्नू शर्मा से कलेक्टर के आदेश के बारे में पूछा तो फोन काट दिया. फिर कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन तहसीलदार ने फोन रिसीव नहीं किया. बसवा एसडीएम रेखा मीना से भी संपर्क के कई प्रयास किए लेकिन उन्होंने भी नाबालिग की मौत के मामले में जवाब देना जरूरी नहीं समझा.