ETV Bharat / state

पुलिस स्टेशन से 200 मीटर दूर कमरे से डाटा ऑपरेटर का मिला शव, थाना प्रभारी पर हत्या का आरोप - DATA OPERATOR FOUND DEAD IN PURNEA

पूर्णिया में डाटा ऑपरेटर की संदिग्ध मौत से हरकंप मच गया है. परिजनों ने थाना प्रभारी पर हत्या का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर.

Data operator found dead in Purnea
पूर्णिया में डाटा ऑपरेटर की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : June 1, 2025 at 12:13 PM IST

3 Min Read

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के सरसी थाना में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर ललित कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. ललित का शव शनिवार देर शाम कोशी कॉलोनी स्थित उनके सरकारी आवास में मिला है. यह आवास थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है. वो जलालगढ़ प्रखंड के भठेली गांव के निवासी थे, जिनकी मौत ने परिजनों और स्थानीय लोगों में सनसनी फैला दी है.

परिजनों का थाना प्रभारी पर आरोप: ललित के परिजनों ने सरसी थाना प्रभारी मनीष चंद्र यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक के बड़े भाई ने कहा कि ललित को थाना प्रभारी लगातार परेशान करते थे, जिसके बारे में वह अपने परिवार से फोन पर बात करता था. परिजनों के अनुसार, ललित ने नौकरी छोड़ने की बात भी कही थी.

"ललित बार-बार थाना प्रभारी के उत्पीड़न की शिकायत करता था. उसके शरीर पर चोट और जलने के निशान साफ बताते हैं कि यह आत्महत्या नहीं, हत्या है."-मृतक का बड़ा भाई

पूर्णिया में डाटा ऑपरेटर की मौत (ETV Bharat)

शव पर चोट के निशान ने बढ़ाया संदेह: ललित के शव पर चेहरे, कमर और जांघ पर जलने और चोट के निशान पाए गए हैं. मृतक की बहन रेणु देवी ने बताया, "शव की स्थिति और चोट के निशान देखकर लगता है कि ललित ने आत्महत्या नहीं की. उसे मारा गया और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई." परिजनों ने इस आधार पर निष्पक्ष जांच की मांग की है.

पुलिस और फॉरेंसिक जांच शुरू: घटना की सूचना मिलते ही बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार, अन्य पुलिसकर्मी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. डॉग स्क्वायड ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसडीपीओ सुबोध कुमार ने कहा, प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है, लेकिन पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

"प्रथम दृष्टिया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि आत्महत्या हुई है या फिर मामला हत्या का है."-सुबोध कुमार, एसडीपीओ

पूर्व सांसद ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग: पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा मेडिकल कॉलेज पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा, "परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी ने ललित को प्रताड़ित किया. मैं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से निष्पक्ष जांच और पोस्टमार्टम के लिए विशेष बोर्ड गठन की मांग करता हूं." उन्होंने यह भी जोड़ा कि जांच प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग होनी चाहिए ताकि पारदर्शिता बनी रहे.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी नजरें: पुलिस ने सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है. इंस्पेक्टर सूरज कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका है, लेकिन वो हर एंगिल से जांच कर रहे हैं. पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट से यह स्पष्ट होगा कि ललित की मौत हत्या थी या आत्महत्या.

"जैसे ही हम लोगों को जानकारी मिली हम लोग घटनास्थल पर गए. प्रथम दृष्टिया पाया कि ललित ने आत्महत्या कर ली है. फिलहाल सभी एंगल से इसकी जांच की जा रही है."- सूरज कुमार, इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ें-

बिहार में पत्नियों से परेशान पति! दो युवक ने की आत्महत्या, डॉक्टर ने बताया कारण

जिस कमरे में पत्नी ने की आत्महत्या, 21 दिन बाद उसी कमरे में पति ने दी जान

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के सरसी थाना में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर ललित कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. ललित का शव शनिवार देर शाम कोशी कॉलोनी स्थित उनके सरकारी आवास में मिला है. यह आवास थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है. वो जलालगढ़ प्रखंड के भठेली गांव के निवासी थे, जिनकी मौत ने परिजनों और स्थानीय लोगों में सनसनी फैला दी है.

परिजनों का थाना प्रभारी पर आरोप: ललित के परिजनों ने सरसी थाना प्रभारी मनीष चंद्र यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक के बड़े भाई ने कहा कि ललित को थाना प्रभारी लगातार परेशान करते थे, जिसके बारे में वह अपने परिवार से फोन पर बात करता था. परिजनों के अनुसार, ललित ने नौकरी छोड़ने की बात भी कही थी.

"ललित बार-बार थाना प्रभारी के उत्पीड़न की शिकायत करता था. उसके शरीर पर चोट और जलने के निशान साफ बताते हैं कि यह आत्महत्या नहीं, हत्या है."-मृतक का बड़ा भाई

पूर्णिया में डाटा ऑपरेटर की मौत (ETV Bharat)

शव पर चोट के निशान ने बढ़ाया संदेह: ललित के शव पर चेहरे, कमर और जांघ पर जलने और चोट के निशान पाए गए हैं. मृतक की बहन रेणु देवी ने बताया, "शव की स्थिति और चोट के निशान देखकर लगता है कि ललित ने आत्महत्या नहीं की. उसे मारा गया और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई." परिजनों ने इस आधार पर निष्पक्ष जांच की मांग की है.

पुलिस और फॉरेंसिक जांच शुरू: घटना की सूचना मिलते ही बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार, अन्य पुलिसकर्मी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. डॉग स्क्वायड ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसडीपीओ सुबोध कुमार ने कहा, प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है, लेकिन पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

"प्रथम दृष्टिया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि आत्महत्या हुई है या फिर मामला हत्या का है."-सुबोध कुमार, एसडीपीओ

पूर्व सांसद ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग: पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा मेडिकल कॉलेज पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा, "परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी ने ललित को प्रताड़ित किया. मैं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से निष्पक्ष जांच और पोस्टमार्टम के लिए विशेष बोर्ड गठन की मांग करता हूं." उन्होंने यह भी जोड़ा कि जांच प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग होनी चाहिए ताकि पारदर्शिता बनी रहे.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी नजरें: पुलिस ने सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है. इंस्पेक्टर सूरज कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने पर प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका है, लेकिन वो हर एंगिल से जांच कर रहे हैं. पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट से यह स्पष्ट होगा कि ललित की मौत हत्या थी या आत्महत्या.

"जैसे ही हम लोगों को जानकारी मिली हम लोग घटनास्थल पर गए. प्रथम दृष्टिया पाया कि ललित ने आत्महत्या कर ली है. फिलहाल सभी एंगल से इसकी जांच की जा रही है."- सूरज कुमार, इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ें-

बिहार में पत्नियों से परेशान पति! दो युवक ने की आत्महत्या, डॉक्टर ने बताया कारण

जिस कमरे में पत्नी ने की आत्महत्या, 21 दिन बाद उसी कमरे में पति ने दी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.