ETV Bharat / state

बिहार में दाखिल खारिज के लिए मांग रहा था 12 हजार घूस, निगरानी ने रंगे हाथों पकड़ा - VAISHAL ACTION AGAINST BRIBERY

विजिलेंस टीम ने वैशाली के बिदुपुर अंचल कार्यालय में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर को 12 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

रिश्वत लेते डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार
रिश्वत लेते डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 7, 2025 at 7:13 PM IST

2 Min Read

वैशाली : बिहार के वैशाली में विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए बिदुपुर अंचल कार्यालय में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. ऑपरेटर आदित्य कुमार को 12 हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा गया.

रिश्वत लेते डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार: विजिलेंस डीएसपी विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि बिदुपुर अंचल कार्यालय में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर आदित्य कुमार के खिलाफ शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दो जमीनों के दाखिल-खारिज के लिए आदित्य ने 12 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. जांच में आरोप सही पाए गए.

ETV Bharat
अंचल कार्यालय में रंगे हाथों गिरफ्तारी (ETV Bharat)

जमीन के दाखिल-खारिज के लिए मांगी थी रिश्वत: शिकायत के बाद शैलेंद्र सिंह ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए विजिलेंस विभाग में मामला दर्ज कराया. इसके बाद पटना से विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई. टीम ने बिदुपुर अंचल कार्यालय में जाल बिछाया और आदित्य कुमार को रिश्वत लेते समय रंगे हाथ पकड़ लिया.

छापेमारी टीम में शामिल रहे अधिकारी: इस कार्रवाई में विजिलेंस डीएसपी विंध्याचल प्रसाद के साथ राजन प्रसाद, सत्येंद्र कुमार और इंस्पेक्टर मुरारी प्रसाद शामिल थे. टीम ने मौके पर पहुंचकर 12 हजार रुपये लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया.

''शैलेंद्र सिंह ने रिश्वत देने से मना कर विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद विजिलेंस ने कार्रवाई की योजना बनाई. धावा दल में विजिलेंस डीएसपी विंध्याचल प्रसाद राजन प्रसाद, सत्येंद्र कुमार और इंस्पेक्टर मुरारी प्रसाद शामिल थे. टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.'' - निगरानी टीम

ये भी पढ़ें-

वैशाली : बिहार के वैशाली में विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए बिदुपुर अंचल कार्यालय में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. ऑपरेटर आदित्य कुमार को 12 हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा गया.

रिश्वत लेते डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार: विजिलेंस डीएसपी विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि बिदुपुर अंचल कार्यालय में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर आदित्य कुमार के खिलाफ शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दो जमीनों के दाखिल-खारिज के लिए आदित्य ने 12 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. जांच में आरोप सही पाए गए.

ETV Bharat
अंचल कार्यालय में रंगे हाथों गिरफ्तारी (ETV Bharat)

जमीन के दाखिल-खारिज के लिए मांगी थी रिश्वत: शिकायत के बाद शैलेंद्र सिंह ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए विजिलेंस विभाग में मामला दर्ज कराया. इसके बाद पटना से विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई. टीम ने बिदुपुर अंचल कार्यालय में जाल बिछाया और आदित्य कुमार को रिश्वत लेते समय रंगे हाथ पकड़ लिया.

छापेमारी टीम में शामिल रहे अधिकारी: इस कार्रवाई में विजिलेंस डीएसपी विंध्याचल प्रसाद के साथ राजन प्रसाद, सत्येंद्र कुमार और इंस्पेक्टर मुरारी प्रसाद शामिल थे. टीम ने मौके पर पहुंचकर 12 हजार रुपये लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया.

''शैलेंद्र सिंह ने रिश्वत देने से मना कर विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद विजिलेंस ने कार्रवाई की योजना बनाई. धावा दल में विजिलेंस डीएसपी विंध्याचल प्रसाद राजन प्रसाद, सत्येंद्र कुमार और इंस्पेक्टर मुरारी प्रसाद शामिल थे. टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.'' - निगरानी टीम

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.