ETV Bharat / state

बस्तर पंडुम आ रहे ग्रामीणों की पिकअप पलटी, 30 घायल, 6 की हालत गंभीर - BASTAR PANDUM

दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ है.

DANTEWADA ACCIDENT
पिकअप पलटी दंतेवाड़ा (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 5, 2025 at 1:33 PM IST

Updated : April 5, 2025 at 5:25 PM IST

2 Min Read

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम 2025 का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचे हैं. उनके साथ सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा, डिप्टी सीएम अरुण साव के साथ ही कई मंत्री और विधायक दंतेवाड़ा में हैं. बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे बस्तर से ग्रामीण दंतेवाड़ा पहुंचे. इसी दौरान अरनपुर के पास एक बड़ा हादसा हो गया. ग्रामीणों से भरी एक पिकअप हादसे का शिकार हो गई है.

ग्रामीणों से भरी पिकअप पलटी: दंतेवाड़ा जिले में ग्रामीणों से भरी पिकअप वाहन पलटने से हुए हादसे में 30 ग्रामीण घायल हुए हैं. इनमें से 6 ग्रामीणों की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि एक ग्रामीण का हाथ कट कर अलग हो गया है.

नक्सल प्रभावित इलाके के हैं सभी ग्रामीण: सभी ग्रामीणों को मौके से निकालकर जिला अस्पताल लाया गया है. कुआकोंडा थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, ये सभी ग्रामीण दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित इलाके पोटली के रहने वाले हैं.

सभी घायलों का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. गंभीर रूप से घायलों को जगदलपुर डिमरापाल हॉस्पिटल में रेफर किया गया है. जहां उनका उपचार जारी है.-आरके बर्मन, एडिशनल एसपी

बस्तर पंडुम में शामिल होने पहुंच रहे थे ग्रामीण: दंतेवाड़ा हाई स्कूल मैदान में आज बस्तर पंडुम का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इन सभी ग्रामीणों को पिकअप के जरिए दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय लाया जा रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ है.

दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम कार्यक्रम में अमित शाह LIVE
दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर में अमित शाह, चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर मां का लिया आशीर्वाद
बस्तर पंडुम क्या है, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हो रहे शामिल, जानिए पूरी डिटेल्स

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम 2025 का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचे हैं. उनके साथ सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा, डिप्टी सीएम अरुण साव के साथ ही कई मंत्री और विधायक दंतेवाड़ा में हैं. बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे बस्तर से ग्रामीण दंतेवाड़ा पहुंचे. इसी दौरान अरनपुर के पास एक बड़ा हादसा हो गया. ग्रामीणों से भरी एक पिकअप हादसे का शिकार हो गई है.

ग्रामीणों से भरी पिकअप पलटी: दंतेवाड़ा जिले में ग्रामीणों से भरी पिकअप वाहन पलटने से हुए हादसे में 30 ग्रामीण घायल हुए हैं. इनमें से 6 ग्रामीणों की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि एक ग्रामीण का हाथ कट कर अलग हो गया है.

नक्सल प्रभावित इलाके के हैं सभी ग्रामीण: सभी ग्रामीणों को मौके से निकालकर जिला अस्पताल लाया गया है. कुआकोंडा थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, ये सभी ग्रामीण दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित इलाके पोटली के रहने वाले हैं.

सभी घायलों का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. गंभीर रूप से घायलों को जगदलपुर डिमरापाल हॉस्पिटल में रेफर किया गया है. जहां उनका उपचार जारी है.-आरके बर्मन, एडिशनल एसपी

बस्तर पंडुम में शामिल होने पहुंच रहे थे ग्रामीण: दंतेवाड़ा हाई स्कूल मैदान में आज बस्तर पंडुम का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इन सभी ग्रामीणों को पिकअप के जरिए दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय लाया जा रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ है.

दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम कार्यक्रम में अमित शाह LIVE
दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर में अमित शाह, चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर मां का लिया आशीर्वाद
बस्तर पंडुम क्या है, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हो रहे शामिल, जानिए पूरी डिटेल्स
Last Updated : April 5, 2025 at 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.