ETV Bharat / state

मुझे बीवी से बचाओ! बेरहमी से पीटती है, एसपी ऑफिस में चोटें दिखा फफक पड़ा युवक - DAMOH WIFE HARASSED HUSBAND

अब दमोह से पत्नी प्रताड़ित पति की व्यथा. पूरे परिवार के साथ पहुंचा एसपी ऑफिस. मदद न मिली तो जान देने की चेतावनी.

Damoh Wife harassed husband
पत्नी प्रताड़ित पति व्यथा सुनाते हुए (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 31, 2025 at 2:07 PM IST

3 Min Read

दमोह : पत्नी द्वारा पति को प्रताड़ित करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब दमोह से ऐसा ही मामला सामने आया है. पत्नी के जुल्मों से तंग आकर एक युवक पूरे परिवार को लेकर एसपी दफ्तर पहुंचा और राहत की मांग की. पीड़ित परिवार ने परिवार सहित जाने देने की चेतावनी पुलिस को दी है. मामला देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत ग्राम हथना का है.

पुलिस में कई बार शिकायत की, नहीं हुई सुनवाई

मामले के अनुसार ग्राम हथना निवासी 28 वर्षीय अनुज मिश्रा अपनी मां व बड़ी मां के लेकर अधिवक्ता मनीष नगाइच के साथ लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा. पीड़ित परिवार बार-बार शिकायत एवं आवेदन दिए जाने के बाद भी कार्रवाई न होने से खफा होकर एसपी ऑफिस पहुंचा था. पीड़ित पति अनुज मिश्रा ने बताया "उनकी पत्नी प्राची मिश्रा विवाह के बाद से लगातार परेशान कर रही है."

पत्नी के अत्याचार बताता पीड़ित पति (ETV BHARAT)

पति के अलावा परिवार के सभी सदस्यों को पीटने का आरोप

पीड़ित पति अनुज मिश्रा का कहना है "उसकी पत्नी मायके वालों के कहने पर घर में मारपीट एवं झगड़ा करती है. वह घर के कैमरा तोड़ चुकी है एवं एक से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान कर चुकी है. केवल उन्हें ही नहीं बल्कि उनकी मां और बड़ी मां के साथ भी मारपीट करती है. परिवार में ऐसा कोई सदस्य नहीं है, जिसके साथ उसने मारपीट न की हो. इस संबंध में मैंने कई दफा जबलपुर नाका चौकी एवं एसपी ऑफिस में आवेदन दिया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी से परेशान होकर वह अपने परिवार के साथ एसपी ऑफिस में जाने देने आया है. पीड़ित पति का कहना है कि वह अपनी पत्नी से तलाक चाहता है."

महिलाओं के लिए सारे कानून, पुरुषों को फंसाती है

पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता मनीष नगाइच ने बताया "देश में महिलाओं के लिए तो सारे कानून है लेकिन पुरुषों के लिए ऐसा नहीं है. इसी बात का महिलाएं गलत फायदा उठाती हैं. प्राची मिश्रा अपने पति और परिजनों के साथ मारपीट करती है. उनके शरीर में चोटों के निशान हैं. जिसका मुलाहजा पुलिस ने करवाया था. वह जबलपुर नाका चौकी और पुलिस कार्यालय में कई बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई. इसीलिए पीड़ित पक्ष के लोग जाने देने आए हैं."

सीएसपी बोले-दोनों पक्षों को सुना जाएगा

इस मामले में सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया "अनुज मिश्रा ने आवेदन दिया है कि उनकी पत्नी परेशान कर रही है, क्योंकि यह पारिवारिक विवाद है. इसलिए हम इनको भी सुनेंगे और दूसरे पर दूसरे पक्ष को भी सुना जाएगा. उनकी बड़ी माताजी भी आई हैं, जिन्होंने अपनी बहू प्राची के बारे में बताया है. इस मामले में थाना प्रभारी दमोह देहात गंभीरता से दोनों पक्षों को सुनेंगे और और जो भी रिपोर्ट आएगी. हम नियमानुसार कार्रवाई करेंगे."

दमोह : पत्नी द्वारा पति को प्रताड़ित करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब दमोह से ऐसा ही मामला सामने आया है. पत्नी के जुल्मों से तंग आकर एक युवक पूरे परिवार को लेकर एसपी दफ्तर पहुंचा और राहत की मांग की. पीड़ित परिवार ने परिवार सहित जाने देने की चेतावनी पुलिस को दी है. मामला देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत ग्राम हथना का है.

पुलिस में कई बार शिकायत की, नहीं हुई सुनवाई

मामले के अनुसार ग्राम हथना निवासी 28 वर्षीय अनुज मिश्रा अपनी मां व बड़ी मां के लेकर अधिवक्ता मनीष नगाइच के साथ लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा. पीड़ित परिवार बार-बार शिकायत एवं आवेदन दिए जाने के बाद भी कार्रवाई न होने से खफा होकर एसपी ऑफिस पहुंचा था. पीड़ित पति अनुज मिश्रा ने बताया "उनकी पत्नी प्राची मिश्रा विवाह के बाद से लगातार परेशान कर रही है."

पत्नी के अत्याचार बताता पीड़ित पति (ETV BHARAT)

पति के अलावा परिवार के सभी सदस्यों को पीटने का आरोप

पीड़ित पति अनुज मिश्रा का कहना है "उसकी पत्नी मायके वालों के कहने पर घर में मारपीट एवं झगड़ा करती है. वह घर के कैमरा तोड़ चुकी है एवं एक से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान कर चुकी है. केवल उन्हें ही नहीं बल्कि उनकी मां और बड़ी मां के साथ भी मारपीट करती है. परिवार में ऐसा कोई सदस्य नहीं है, जिसके साथ उसने मारपीट न की हो. इस संबंध में मैंने कई दफा जबलपुर नाका चौकी एवं एसपी ऑफिस में आवेदन दिया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी से परेशान होकर वह अपने परिवार के साथ एसपी ऑफिस में जाने देने आया है. पीड़ित पति का कहना है कि वह अपनी पत्नी से तलाक चाहता है."

महिलाओं के लिए सारे कानून, पुरुषों को फंसाती है

पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता मनीष नगाइच ने बताया "देश में महिलाओं के लिए तो सारे कानून है लेकिन पुरुषों के लिए ऐसा नहीं है. इसी बात का महिलाएं गलत फायदा उठाती हैं. प्राची मिश्रा अपने पति और परिजनों के साथ मारपीट करती है. उनके शरीर में चोटों के निशान हैं. जिसका मुलाहजा पुलिस ने करवाया था. वह जबलपुर नाका चौकी और पुलिस कार्यालय में कई बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई. इसीलिए पीड़ित पक्ष के लोग जाने देने आए हैं."

सीएसपी बोले-दोनों पक्षों को सुना जाएगा

इस मामले में सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया "अनुज मिश्रा ने आवेदन दिया है कि उनकी पत्नी परेशान कर रही है, क्योंकि यह पारिवारिक विवाद है. इसलिए हम इनको भी सुनेंगे और दूसरे पर दूसरे पक्ष को भी सुना जाएगा. उनकी बड़ी माताजी भी आई हैं, जिन्होंने अपनी बहू प्राची के बारे में बताया है. इस मामले में थाना प्रभारी दमोह देहात गंभीरता से दोनों पक्षों को सुनेंगे और और जो भी रिपोर्ट आएगी. हम नियमानुसार कार्रवाई करेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.