ETV Bharat / state

हनुमान भक्त का हैरतअंगेज कारनामा, जन्मोत्सव पर गहरे पानी में किया जल योग - DAMOH POLICEMAN JAL SADHANA

दमोह के पुलिसकर्मी भगवानदास हैं हनुमान जी के अनोखे भक्त. हनुमान जयंती पर गहरे पानी में किया घंटों जल योग.

DAMOH POLICEMAN JAL SADHANA
हनुमान जन्मोत्सव पर गहरे पानी में किया जल योग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 12, 2025 at 6:38 PM IST

Updated : April 12, 2025 at 8:49 PM IST

2 Min Read

दमोह: देश भर में हनुमान प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. दमोह में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी हनुमान मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बांदकपुर चौकी में पदस्थ एक पुलिसकर्मी ने घंटों तक जल योग करके अनोखे तरीके से हनुमान जी का जन्म उत्सव मनाया. हनुमान जयंती के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कहीं हवन पूजन, कहीं भंडारा, कहीं अखंड रामायण का पाठ हो रहा है.

हनुमान जयंती पर भक्त ने किया जल योग

बता दें कि बांदकपुर चौकी में प्रधान आरक्षक भगवानदास दहिया पदस्थ हैं. वे हर वर्ष हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में घंटों जल योग करते हैं. इस साल उन्होंने अपने गृह ग्राम के बंधा में सवा 5 किलो की गदा लेकर और जय श्री राम के जयकारों के साथ पताका लहराते हुए जलयोग किया. उनकी अनोखी भक्ति देख हर कोई हैरान रह जाता है. भगवानदास ने बिना तैरे गहरे पानी में घंटों जल योग किया है. इस दौरान उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया.

हनुमान भक्त का हैरतअंगेज कारनाम (ETV Bharat)

योग पुरस्कार से किया जा चुका है सम्मानित

भगवानदास ने बताया कि " वे बचपन से ही जलयोग साधना करते आए हैं. यह भगवान की कृपा और हनुमान जी की सिद्धि है कि वे घंटों पानी में जलयोग करते रहते हैं." प्रधान आरक्षक दाहिया को पूर्व में राज्य वीरता और योग पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. पुलिस कर्मी ने शनिवार की सुबह इस पावन अवसर पर ग्राम में स्थित प्राचीन तालाब ने उतरकर जल योग किया. उन्होंने अपने एक हाथ में गदा तो एक हाथ में धर्म ध्वजा पकड़ रखी थी.

जल योग का बना चुके हैं रिकॉर्ड

वह एक घंटे से भी अधिक समय तक जल में बिना किसी मूवमेंट के जल में एक शव की भांति लेटे हुए राम नाम का जप करते रहे. पुलिसकर्मी ने कहा कि जिस तरह भगवान राम के प्रताप से पत्थर भी पानी में तैरने लगे थे, उनकी कृपा से भगवानदास भी बिना तैरे पानी में उतराते रहे. बता दें कि भगवानदास 3 घंटे 20 मिनट लगातार जल योग करने का रिकॉर्ड बना चुके हैं.

दमोह: देश भर में हनुमान प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. दमोह में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी हनुमान मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बांदकपुर चौकी में पदस्थ एक पुलिसकर्मी ने घंटों तक जल योग करके अनोखे तरीके से हनुमान जी का जन्म उत्सव मनाया. हनुमान जयंती के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कहीं हवन पूजन, कहीं भंडारा, कहीं अखंड रामायण का पाठ हो रहा है.

हनुमान जयंती पर भक्त ने किया जल योग

बता दें कि बांदकपुर चौकी में प्रधान आरक्षक भगवानदास दहिया पदस्थ हैं. वे हर वर्ष हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में घंटों जल योग करते हैं. इस साल उन्होंने अपने गृह ग्राम के बंधा में सवा 5 किलो की गदा लेकर और जय श्री राम के जयकारों के साथ पताका लहराते हुए जलयोग किया. उनकी अनोखी भक्ति देख हर कोई हैरान रह जाता है. भगवानदास ने बिना तैरे गहरे पानी में घंटों जल योग किया है. इस दौरान उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया.

हनुमान भक्त का हैरतअंगेज कारनाम (ETV Bharat)

योग पुरस्कार से किया जा चुका है सम्मानित

भगवानदास ने बताया कि " वे बचपन से ही जलयोग साधना करते आए हैं. यह भगवान की कृपा और हनुमान जी की सिद्धि है कि वे घंटों पानी में जलयोग करते रहते हैं." प्रधान आरक्षक दाहिया को पूर्व में राज्य वीरता और योग पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. पुलिस कर्मी ने शनिवार की सुबह इस पावन अवसर पर ग्राम में स्थित प्राचीन तालाब ने उतरकर जल योग किया. उन्होंने अपने एक हाथ में गदा तो एक हाथ में धर्म ध्वजा पकड़ रखी थी.

जल योग का बना चुके हैं रिकॉर्ड

वह एक घंटे से भी अधिक समय तक जल में बिना किसी मूवमेंट के जल में एक शव की भांति लेटे हुए राम नाम का जप करते रहे. पुलिसकर्मी ने कहा कि जिस तरह भगवान राम के प्रताप से पत्थर भी पानी में तैरने लगे थे, उनकी कृपा से भगवानदास भी बिना तैरे पानी में उतराते रहे. बता दें कि भगवानदास 3 घंटे 20 मिनट लगातार जल योग करने का रिकॉर्ड बना चुके हैं.

Last Updated : April 12, 2025 at 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.