जींद : हरियाणा के जींद में ससुराल गए दामाद ने वहीं पर सुसाइड कर डाला. वो अपनी बीवी को लेने के लिए ससुराल गया था. पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत 5 पर केस दर्ज कर लिया है.
ससुराल में सुसाइड : जानकारी के मुताबिक गांव आमणी जिला फतेहाबाद निवासी गुरजीत अपने ससुराल गांव तारखां आया हुआ था. आरोप है कि वहां पर उसने कहासुनी के बाद सुसाइड कर लिया. गुरजीत को पहले उचाना के निजी अस्पताल ले जाया गया. फिर हालात बिगड़ने पर उसे टोहाना के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर गुरजीत की मौत हो गई.
2024 में शादी हुई थी : घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतक के पिता नानक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे गुरजीत की शादी मई 2024 को गांव तारखां निवासी रीना के साथ हुई थी. लगभग डेढ़ माह पहले उन्हें एक लड़की भी हुई. लगभग एक सप्ताह पहले रीना अपने मायके आ गई. 11 अप्रैल को गुरजीत की सास ने फोन कर लड़की को ले जाने के लिए कहा. नानक ने आरोप लगाया कि वहां पहुंचने पर गुरजीत के ससुरालजनों ने उसको प्रताड़ित किया जिससे खफा होकर उसके बेटे ने ससुराल में ही आत्महत्या कर ली.

पिता की शिकायत पर केस दर्ज : उचाना थाना पुलिस ने नानक की शिकायत पर मृतक की पत्नी रीना, साले राहुल, विशाल, ससुर भूरिया तथा सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उचाना थाना के जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतक के पिता ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी. फिलहाल पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "दीदी" पर भड़के गब्बर, बोले - ममता बनर्जी को रियल टाइम एक्शन मूवी देखने का शौक
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम के घर के बेड में मिला जहरीला कोबरा, घरवालों के उड़े होश, देखिए वीडियो
ये भी पढ़ें : फरीदाबाद के प्ले स्कूल में 2 साल के बच्चे की मौत, दलिया खाकर सोया तो दोबारा नहीं उठा