प्रयागराज: तीर्थराज प्रयागराज के करछना थानाक्षेत्र के इसौटा लोहंगपुर गांव में 12 अप्रैल दिन शनिवार को मजदूरी करने गए देवी शंकर (35) की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद आरोपियों ने उसका शव जला दिया था. पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा कर दिया.
गिरफ्तार आरोपियों संजय सिंह उर्फ सोनू व अजय सिंह (भाई), मोहित सिंह, मनोज सिंह, अवधेश सिंह उर्फ डीएम, दिलीप सिंह उर्फ छुट्टन, विमलेश गुप्ता उर्फ बाबा डॉन और शेखर सिंह ने पुलिस को जो कहानी बताई वह हैरान करने वाली थी.
पुलिस के अनुसार देवी शंकर की हत्या लव ट्रायएंगल में की गई थी. दरअसल, एक युवती को देवी शंकर पसंद करता था. वह उससे फोन पर बात करता था. उसी युवती को अवधेश भी पसंद करता था. जब अवधेश को देवी शंकर के बारे में पता चला तो उसका उससे विवाद हो गया. विवाद काफी समय से चल रहा था.
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात देवी शंकर को बहाने से एक जगह पर बुलाया गया था. वहां पर सभी ने बैठकर शराब पी. इसी दौरान देवी शंकर के मोबाइल पर युवती की कॉल आ गई. फोन पर युवती से बात करने को लेकर देवीशंकर और अवधेश सिंह में विवाद हो गया.

इसी बात से गुस्साए अवधेश सिंह और अन्य साथियों ने देवी शंकर का गला दबाया और फिर सरपत से शव जलाकर मौके से फरार हो गए. मामले में पुलिस 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. अभी एक आरोपी विनय सिंह पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
उधर, दलियत युवक की हत्या के बाद सियासत गर्मा गई है. सपा, कांग्रेस और बसपा ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. डीसीपी, यमुनानगर विवेक चंद्र ने बताया कि युवती से बातचीत को लेकर विवाद चल रहा था. इसी के चलते वारदात को अंजाम दिया गया. मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक फरार आरोपी विनय सिंह की तलाश की जा रही है. पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं. जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दलित युवक की हत्या के आरोपियों के घर चला बुलडोजर: इसौटा लोहंगपुर गांव में अनुसूचित जाति के युवक देवी शंकर की हत्या में आरोपियों की गिरफ्तारी और परिजनों के चक्काजाम के बाद पुलिस ने आरोपियों के घर बुलडोजर कार्रवाई की. इसका छिटपुट विरोध भी हुआ पर भारी संख्या में पुलिसफोर्स मौजूद रही.
देवीशंकर के परिजनों को मिली चार बिस्वा जमीन: एसडीएम करछना, तपन मिश्रा ने बताया कि देवी शंकर के परिवार को चार बिस्वा आवासीय पट्टा आवंटित किया गया है. जल्द ही इसका सर्टिफिकेट भी दे दिया जाएगा. इस जमीन पर एक सप्ताह के भीतर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर भी आवंटित कर दिया जाएगा. प्रशासन परिवार की मदद का हर संभव प्रयास कर रहा है.
जल्द मिलेगी कृषि भूमि: एसडीएम ने बताया कि कृषि भूमि के लिए जमीन की तलाश की जा रही है. एक सप्ताह में परिवार को कृषि भूमि का पट्टा भी दिया जाएगा. देवी शंकर के माता-पिता के लिए वृद्धा पेंशन की प्रक्रिया पूरी कराई गई है. बच्चों की पढ़ाई के लिए बाल सेवा योजना के तहत इंतजाम किया जाएगा. पारिवारिक सहायता योजना के लिए परिवार का विवरण शासन को भेजा गया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले, यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. गुंडाराज कायम है. कहा कि वाराणसी में एक युवती से 23 लोगों ने दुष्कर्म किया. प्रयागराज में दलित युवक को जिंदा जला दिया गया. प्रदेश में लगातार क्राइम बढ़ रहा है. लोग भाजपा से परेशान हो गए हैं.
उधर, इलाहाबाद के सांसद उज्जवल रमण सिंह भी परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने हत्याकांड की भर्त्सना की. कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है. कहा कि प्रदेश सरकार आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवाए, ताकि दोबारा इस तरह की हरकत ना हो पाए. समाज में एक कड़ा संदेश जाए.
करछना विधायक ने आरोपी को सपा कार्यकर्ता बताया: करछना से बीजेपी विधायक पीयूष रंजन निषाद ने आरोपियों के समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता होने का दावा किया. उनका कहना है कि सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरों में सपा नेताओं के साथ आरोपियों की तस्वीरें देखी जा सकती हैं.
पूरा क्षेत्र जानता है कि आरोपी सपा से जुड़े हैं और उन्हें किसका संरक्षण है. दलित युवक की हत्या के दिन तक आरोपियों के घर सपा का झंडा बैनर लगा था. बीजेपी विधायक ने बताया कि दलित युवक के परिवार को सरकार की तरफ से जमीन का पट्टा देने के साथ कई सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने X पर लिखा कि प्रयागराज में एक प्रभुत्ववादी द्वारा दलित समाज के युवक को जिंदा जलाकर मारने का जो जघन्य अपराध हुआ है, उसने साबित कर दिया है कि सत्ता का अपने लोगों को दिया अवांछित प्रश्रय और अहंकार अब सरेआम हत्याएं तक करवा रहा है.
बाबा साहेब की जयंती के पहले ऐसी घटना को अंजाम देकर कुछ शक्तिशाली लोग अपनी ताकत का जो संदेश समाज को देना चाहते हैं, वो लोग एक बीमार सोच से ग्रसित नकारात्मक और अत्याचारी लोग हैं. देखते हैं इन दबंग आपराधिक तत्वों के घर पर बुलडोजर भेजने का नैतिक बल और ऊर्जा किसी में शेष बची है या फिर वो अपराधियों के सामने सरेंडर करके, ठंडे पड़ गए हैं.
ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, दो सिपाही घायल, परिजनों ने युवक को छुड़ाया