नूंह: हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की दिशा में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में शुरू की गई साइक्लोथॉन-2.0 यात्रा को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है. यह यात्रा, जो नशा मुक्ति की थीम पर आधारित है, 5 अप्रैल को हिसार से शुरू हुई थी और 22 जिलों से गुजरते हुए 27 अप्रैल को सिरसा के डबवाली में समाप्त होगी. बुधवार को यह यात्रा नूंह जिले के तावडू पहुंची, जहां स्थानीय लोगों और प्रशासन ने इसका भव्य स्वागत किया. इस अभियान के तहत नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और युवाओं को खेलों व सकारात्मक गतिविधियों की ओर प्रेरित करने का संदेश दिया जा रहा है. इसके बाद नूंह में सामुदायिक बाल भवन केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां भोजन और साइकिलिस्टों के लिए विश्राम की व्यवस्था की गई थी.
पुलिस के 225 जवान ले रहे भाग : बुधवार सुबह जैसे ही साइक्लोथॉन यात्रा तावडू में प्रवेश कर रही थी, स्थानीय विधायक तेजपाल तंवर, जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप मलिक और एसडीएम संजीव कुमार, सुरेन्द्र सिंह (जिलाध्यक्ष, भाजपा नूंह) ने फूल मालाओं से स्वागत किया. करीब 225 हरियाणा पुलिस के जवान इस यात्रा में भाग ले रहे हैं.
डीसी और एडीसी ने की कार्यक्रम की शुरुआत : इस अवसर पर डीसी विश्राम मीणा और एडीसी प्रदीप मलिक ने कार्यक्रम की शुरुआत की. शहर के जाट चौक, पटौदी चौक और पचगांव चौक पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर साइकिल सवारों का अभिनंदन किया. स्थानीय निवासियों ने इसे नशा मुक्ति के लिए सरकार का सशक्त कदम बताया. हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की अव्यवस्था भी देखी गई. प्रशासन और विभागीय अधिकारियों ने स्वागत के लिए कई दिन पूर्व से तैयारी शुरू कर दी थी. नगर में सफाई कर्मियों ने सड़कों की साफ-सफाई की और ट्रैफिक जाम से बचाव के लिए पुलिस ने चौराहों पर सख्त व्यवस्था की.
"हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए शुरू की गई यह साइक्लोथॉन यात्रा एक जन आंदोलन बन चुकी है. युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने हेतु 'खेलो महाकुंभ' की शुरुआत की गई है." - विश्राम कुमार मीणा, डीसी नूंह
"यात्रा के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा गया है. यह मुहिम युवाओं को नशे से दूर ले जाने में अहम भूमिका निभाएगी." - विजय प्रताप, एसपी नूंह
इस मौके पर नूंह भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू ने कहा कि "मुख्यमंत्री का यह अभियान हरियाणा को नशा मुक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होगा. हर व्यक्ति को इसमें भागीदारी निभानी चाहिए." वहीं, साइक्लोथॉन रैली इंचार्ज एसआई अशोक कुमार ने कहा कि "साइकिल चलाना व्यक्ति को निरोग बनाता है. हमने एफआईआर और गिरफ्तारी के बावजूद महसूस किया कि लोगों तक सीधी जागरूकता पहुंचाना जरूरी है."
13 जिलों में स्थापित हो चुके नशा मुक्ति केंद्र : यह अभियान युवाओं, छात्रों, पुलिस, सेना, एनसीसी, एनएसएस और समाज के सभी वर्गों को जोड़कर एक सामाजिक क्रांति बन चुका है. यात्रा अब अन्य जिलों से होते हुए सिरसा के डबवाली में समाप्त होगी. प्रदेश के 13 जिलों के सिविल अस्पतालों में नशा मुक्ति केंद्र और कॉलेजों में नशा मुक्ति वार्ड पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं.
तावडू में दोहराया गया सीएम का संदेश : मुख्यमंत्री नायब सैनी के अनुसार, "नशा केवल परिवार नहीं, पूरे समाज के लिए खतरा है. इसे जड़ से समाप्त करने के लिए हमें एकजुट प्रयास करने होंगे." तावडू में भी यही संदेश दोहराया गया और नशा त्यागने की अपील की गई.
इसे भी पढ़ें: भिवानी से दादरी के लिए रवाना हुई नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन यात्रा, ड्रग्स फ्री स्टेट का दिया संदेश
इसे भी पढ़ें: सीएम नायब सैनी ने हिसार में शुरू की साइक्लोथॉन 2.0, साइकिल चलाकर दिया नशामुक्ति का संदेश, सांसद जेपी को दिया न्योता