हिसार/नूंह: हरियाणा में लगातार बढ़ रहे नशे के खिलाफ नशा मुक्त हरियाणा के उद्देश्य से साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा शुरू की जाएगी. मुख्यमंत्री नायब सैनी कल यानी 5 अप्रैल को सुबह 6 बजे, हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वेटरनरी कॉलेज के समीप से इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. जिसके बाद यह यात्रा 9 अप्रैल को रेवाड़ी से होते हुए नूंह पहुंचेगी.
शनिवार सुबह 6 बजे शुरू होगी यात्रा: नशे के प्रति जागरूक करने के लिए हर वर्ग के लोग निकलेंगे. सबसे ज्यादा हिसार में 40 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. शुक्रवार शाम को ही सीएम नायब सैनी हिसार पहुंच जाएंगे और सुबह 6 बजे यात्रा शुरू हो जाएगी. यात्रा 27 अप्रैल तक हर जिले में जाएगी. युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करेगी. जिला प्रशासन की ओर से एचएयू के गेट नंबर 1 के दोनों तरफ दीवार पर साइकिलिंग की पेंटिंग कर इसे सुंदर बनाया गया है. इसके साथ ही एचएयू गेट को सजाया गया है. इसमें साइक्लोथॉन बैलून लगाया गया है.
हिसार से हजारों लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन: अधिकारियों का कहना है कि बाहर से आने वाले प्रतिभागियों के ठहरने के लिए शहर की 5 धर्मशालाएं बुक की गई है. इसके साथ ही साइकिल लगाने के लिए एचएयू के वीटा बूथ के पास पार्किंग स्थल बनाया गया है. मुख्यमंत्री के ठहराव की व्यवस्था एचएयू के फैकल्टी हाउस में की गई है. अधिकारियों ने बताया कि साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए 40 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
यात्रा में हिस्सा लेने वाले विभाग: इसके बाद रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर महेंद्रगढ़ दूसरे स्थान पर हैं. यहां पर 27 हजार 422 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. रोहतक जिले में 1343 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. अनुमान है कि रोहतक में सबसे कम रजिस्ट्रेशन कराया गया है. साइक्लॉथोन यात्रा में आर्मी, पुलिस, डॉक्टर, साइकलिंग क्लब, समेत अन्य लोग शामिल रहेंगे. हिसार से साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा की शुरुआत होगी. इस यात्रा में 5 हजार स्कूली टीचर और 3500 खेल संबंधित लोग, 1 हजार साइक्लिंग क्लब, 100 आर्मी जवान, 800 पुलिस जवान और साइक्लोथॉन में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ से भी 200 पुलिस जवान पहुंचे हैं.
9 अप्रैल को नूंह पहुंचेगी यात्रा: वहीं, नूंह उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि जिले में 9 अप्रैल को साइक्लोथॉन रैली रेवाड़ी से आएगी. जो तावडू खंड के झामुवास, सौंख, नूंह, अड़बर, उजीना के रास्ते से होते हुए उसके बाद पलवल जिले के होडल में प्रवेश करेगी. यह यात्रा रात्रि को होडल में जाकर रुकेगी. नूंह उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में हरियाणा उदय पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें. जहां से भी यात्रा गुजरेगी और इसमें सभी लोग शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में सट्टा लगाने वाले रैकेट का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, 1.23 लाख रुपये, मोबाइल और लैपटॉप बरामद