ETV Bharat / state

सीएम नायब सैनी ने हिसार में शुरू की साइक्लोथॉन 2.0, साइकिल चलाकर दिया नशामुक्ति का संदेश, सांसद जेपी को दिया न्योता - CYCLOTHON LAUNCHED HISAR

Cyclothon Launched Hisar: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने हिसार में साइक्लोथॉन 2.0 शुरू की. 70 स्कूलों के छात्र और करीब 50,000 लोग इसमें शामिल.

Cyclothon Launched Hisar
Cyclothon Launched Hisar (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 5, 2025 at 9:20 AM IST

Updated : April 5, 2025 at 12:44 PM IST

3 Min Read

हिसार: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार सुबह हिसार में नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 की शुरुआत की. यह प्रदेश स्तरीय अभियान नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया गया है. सुबह 6 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में सीएम सैनी ने खुद साइकिल चलाकर लोगों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन अपनाने का संदेश दिया.

साइक्लोथॉन 2.0 की शुरुआत: यह साइक्लोथॉन चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक से शुरू होकर फ्लेचर भवन तक पहुंची. इस आयोजन में 50,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण कराया, जिसमें युवा, छात्र और समाज के विभिन्न वर्ग शामिल हैं. इस भव्य आयोजन की तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री सैनी ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया था.

सीएम नायब सैनी ने हिसार में शुरू की साइक्लोथॉन 2.0 (Etv Bharat)

प्रशासन ने सुरक्षा पुख्ता की: इस दौरान 10,000 साइकिलें महाबीर स्टेडियम में पहुंचाई गईं, ताकि प्रतिभागियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े. अभियान के नोडल अधिकारी राजेश कौथ ने बताया कि यह साइक्लोथॉन हिसार से शुरू होकर भिवानी जिले तक जाएगी. उन्होंने इसे एक सामाजिक आंदोलन करार देते हुए कहा कि इसमें 70 स्कूलों के छात्र, पुलिस, सेना, एनसीसी, एनएसएस और अन्य संगठनों के लोग उत्साह के साथ शामिल हुए हैं.

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बढ़ा जोश: इस अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. मशहूर गायक सुभाष फौजी, अमित ढुल और नवीन पुनिया ने अपनी प्रस्तुतियों से युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के साथ-साथ प्रेरित भी किया. जैसे ही मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, माहौल देशभक्ति और उत्साह से भर उठा. लोगों का जोश और जागरूकता के प्रति समर्पण देखने लायक था. यह आयोजन न केवल एक खेल गतिविधि है, बल्कि नशामुक्त समाज की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रहा है.

साइक्लोथॉन 2.0 में सीएम नायब सैनी ने चलाई साइकिल (Etv Bharat)

सीएम नायब सैनी का कांग्रेस सांसद को न्योता: कांग्रेस सांसद जेपी ने हिसार एयरपोर्ट को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि सरकार लोगों को गुमराह कर रही है. हिसार एयरपोर्ट को इंटरनेशनल का दर्ज मिलना चाहिए, लेकिन यहां तो डोमेस्टिक भी नहीं शुरू हो रही. इस पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि मैं कांग्रेस सांसद जेपी को न्योता देता हूं कि वो आए. उन्हें फ्री में अयोध्या की यात्रा प्लेन में करवाई जाएगी. जिससे वो भगवान श्री राम के दर्शन कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में बैठक में कैबिनेट मंत्री डाॅ. अरविंद शर्मा ने दी नसीहत, समस्या को लेकर आने वाले लोगों के साथ अधिकारी करें अच्छा व्यवहार - REVIEW MEETING IN SONIPAT

हिसार: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार सुबह हिसार में नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 की शुरुआत की. यह प्रदेश स्तरीय अभियान नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया गया है. सुबह 6 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में सीएम सैनी ने खुद साइकिल चलाकर लोगों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन अपनाने का संदेश दिया.

साइक्लोथॉन 2.0 की शुरुआत: यह साइक्लोथॉन चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक से शुरू होकर फ्लेचर भवन तक पहुंची. इस आयोजन में 50,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण कराया, जिसमें युवा, छात्र और समाज के विभिन्न वर्ग शामिल हैं. इस भव्य आयोजन की तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री सैनी ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया था.

सीएम नायब सैनी ने हिसार में शुरू की साइक्लोथॉन 2.0 (Etv Bharat)

प्रशासन ने सुरक्षा पुख्ता की: इस दौरान 10,000 साइकिलें महाबीर स्टेडियम में पहुंचाई गईं, ताकि प्रतिभागियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े. अभियान के नोडल अधिकारी राजेश कौथ ने बताया कि यह साइक्लोथॉन हिसार से शुरू होकर भिवानी जिले तक जाएगी. उन्होंने इसे एक सामाजिक आंदोलन करार देते हुए कहा कि इसमें 70 स्कूलों के छात्र, पुलिस, सेना, एनसीसी, एनएसएस और अन्य संगठनों के लोग उत्साह के साथ शामिल हुए हैं.

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बढ़ा जोश: इस अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. मशहूर गायक सुभाष फौजी, अमित ढुल और नवीन पुनिया ने अपनी प्रस्तुतियों से युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के साथ-साथ प्रेरित भी किया. जैसे ही मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, माहौल देशभक्ति और उत्साह से भर उठा. लोगों का जोश और जागरूकता के प्रति समर्पण देखने लायक था. यह आयोजन न केवल एक खेल गतिविधि है, बल्कि नशामुक्त समाज की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रहा है.

साइक्लोथॉन 2.0 में सीएम नायब सैनी ने चलाई साइकिल (Etv Bharat)

सीएम नायब सैनी का कांग्रेस सांसद को न्योता: कांग्रेस सांसद जेपी ने हिसार एयरपोर्ट को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि सरकार लोगों को गुमराह कर रही है. हिसार एयरपोर्ट को इंटरनेशनल का दर्ज मिलना चाहिए, लेकिन यहां तो डोमेस्टिक भी नहीं शुरू हो रही. इस पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि मैं कांग्रेस सांसद जेपी को न्योता देता हूं कि वो आए. उन्हें फ्री में अयोध्या की यात्रा प्लेन में करवाई जाएगी. जिससे वो भगवान श्री राम के दर्शन कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में बैठक में कैबिनेट मंत्री डाॅ. अरविंद शर्मा ने दी नसीहत, समस्या को लेकर आने वाले लोगों के साथ अधिकारी करें अच्छा व्यवहार - REVIEW MEETING IN SONIPAT

Last Updated : April 5, 2025 at 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.