रायपुर: 3 जून को विश्व साइकिल दिवस का आयोजन किया जाता है. छत्तीसगढ़ में विश्व साइकिल दिवस को लेकर भी कई तरह के इवेंट होते हैं. रविवार 1 जून को फिट इंडिया मूवमेंट की तरफ से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रायपुर के मरीन ड्राइव से तेलीबांधा तक यह साइकिल रैली आयोजित हुई. इसमें छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा ने हिस्सा लिया.
मंत्री ने चलाई साइकिल: मंत्री टंकराम वर्मा ने मरीन ड्राइव से तेलीबांधा तक साइकिल चलाई और लोगों को फिट रहने का संदेश दिया. मंत्री के साथ विधायक मोतीलाल साहू और गुरु खुशवंत साहेब रैली भी मौजूद रहे. यह रैली रायपुर के मरीन ड्राइव से शुरू होकर शहीद भगत सिंह चौक और कलेक्ट्रेट चौक तक पहुंची. उसके बाद यह मरीन ड्राइव में संपन्न हुई. इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के स्कूल कॉलेजों के छात्र छात्राएं शामिल हुए. इसके अलावा खिलाड़ी और राज्य सरकार के अधिकारी मौजूद रहे.

हेल्दी लाइफ स्टाइल को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण का कार्य भी साइकिल के जरिए होता है. पर्यावरण संरक्षण और नागरिकों को फिट रहने के लिए यह साइकिल रैली आयोजित की गई है. हम सभी को हर रविवार को साइकिल चलाने की आदत डालनी चाहिए. यह एक सरल, सुलभ और प्रभावी उपाय है. इससे स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों की रक्षा होती है.- टंकराम वर्मा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री, छत्तीसगढ़
साइकिल चलाने के फायदे: हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक साइकिल चलाना हेल्थ के लिए फायदेमंद साबित होता है. यह अच्छा व्यायाम है. इससे हार्ट, फेफड़े और मांसपेशियों को मजबूती मिलती है. इसके अलावा मोटापा, डायबिटीज, हाई ब्लडप्रेशर और तनाव को कम करने में बाइसाइकिल राइडिंग फायदा पहुंचाता है. साइकिल चलाने का दूसरा फायदा यह है कि इससे कोई प्रदूषण नहीं होता है. इससे फ्यूल (यानि की डीजल और पेट्रोल) की भी बचत होती है.