ETV Bharat / state

शिमला में साइबर सिक्योरिटी पर जागरूकता कार्यक्रम, DIG मोहित चावला ने दिए स्मार्ट सेफ्टी टिप्स - CYBER SECURITY AWARENESS PROGRAM

शिमला में साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान शुरू हुआ. इस दौरान DIG मोहित चावला ने युवाओं को डिजिटल खतरे से सतर्क रहने के टिप्स दिए.

शिमला में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम
शिमला में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : June 1, 2025 at 3:44 PM IST

3 Min Read

शिमला: रोटरी क्लब शिमला और रोट्रेक्ट क्लब डेंटल कॉलेज की तरफ से शनिवार को डेंटल कॉलेज और हॉस्पिटल में एक खास साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस इवेंट के साथ ही हिमाचल में राज्य स्तर पर साइबर जागरूकता अभियान की शुरुआत भी हो गई. इस कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया से जुड़ी धोखाधड़ी और खतरे को लेकर कई अहम जानकारियां दी गईं.

इवेंट में DIG साइबर क्राइम मोहित चावला (IPS) मुख्य अतिथि और स्पीकर के तौर पर पहुंचे. उन्होंने फिशिंग, ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग के बारे में जानकारी दी. इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आशु गुप्ता ने डीआईजी मोहित चावला का स्वागत किया और साइबर सेक्टर में उनके योगदान की तारीफ की. इस तरह के सेशंस स्टूडेंट्स को डिजिटल दुनिया में खुद को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं. रोटरी क्लब के अध्यक्ष सौरभ सूद, सचिव अर्जुन गोयल, अध्यक्ष-निर्वाचित करण बंबा, पूर्व अध्यक्ष मनमोहन मानचंदा, कोषाध्यक्ष माणिक वर्मा, रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष शिवम राय और सचिव प्रियंका ठाकुर कार्यक्रम में मौजूद रहे.

इस दौरान डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला ने कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए. जैसे:

1. अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें

किसी भी अनजान नंबर, ईमेल या मैसेज में आए लिंक पर क्लिक न करें. ये फिशिंग का तरीका हो सकता है.

2. OTP और बैंक डिटेल किसी से साझा न करें

बैंक अधिकारी बनकर फोन करने वाले लोग अक्सर OTP मांगते हैं. याद रखें, बैंक कभी OTP नहीं मांगती.

सुरक्षित पासवर्ड का उपयोग करें

3 पासवर्ड में अक्षर, अंक और स्पेशल कैरेक्टर का मिश्रण होना चाहिए. एक ही पासवर्ड को हर जगह इस्तेमाल न करें.

4. सोशल मीडिया पर अधिक जानकारी साझा न करें

अपनी निजी जानकारी (जैसे जन्मदिन, बच्चों के स्कूल, ट्रेवल प्लान आदि) पब्लिक में शेयर न करें।

5. UPI फ्रॉड से बचें

कोई भी कहे कि QR कोड स्कैन करके पैसा आएगा ये झूठ है. QR कोड स्कैन करने पर आपके अकाउंट से पैसे जा सकते हैं, लेकिन आ नहीं सकते.

6 फर्जी कॉल से सतर्क रहें

यदि कोई खुद को पुलिस या RBI का अधिकारी बताकर डराने की कोशिश करे, तो उसकी पुष्टि नजदीकी थाने में करें.

7 फ्री गिफ्ट या लॉटरी के लालच में न आएं

गिफ्ट और लॉटरी जीतने जैसे मैसेज से सावधान रहें. ये ठगी हो सकती है.

8. साइबर अपराध की रिपोर्ट तुरंत करें

यदि आप ठगी के शिकार हो जाते हैं तो तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या

वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें.

9. मोबाइल और ऐप्स को सुरक्षित रखें

अपने फोन में एंटीवायरस रखें और अनजान ऐप्स डाउनलोड न करें. ऐप को इंस्टॉल करते वक्त जरूरी परमिशन ही दें।

10 पब्लिक वाई-फाई से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन न करें

पब्लिक नेटवर्क पर डेटा हैक हो सकता है, इसलिए सावधानी रखें.

ये भी पढ़ें: हिमाचल सड़क हादसे में पंजाब के 5 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल, पुल की रेलिंग से टकराई गाड़ी

शिमला: रोटरी क्लब शिमला और रोट्रेक्ट क्लब डेंटल कॉलेज की तरफ से शनिवार को डेंटल कॉलेज और हॉस्पिटल में एक खास साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस इवेंट के साथ ही हिमाचल में राज्य स्तर पर साइबर जागरूकता अभियान की शुरुआत भी हो गई. इस कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया से जुड़ी धोखाधड़ी और खतरे को लेकर कई अहम जानकारियां दी गईं.

इवेंट में DIG साइबर क्राइम मोहित चावला (IPS) मुख्य अतिथि और स्पीकर के तौर पर पहुंचे. उन्होंने फिशिंग, ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग के बारे में जानकारी दी. इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आशु गुप्ता ने डीआईजी मोहित चावला का स्वागत किया और साइबर सेक्टर में उनके योगदान की तारीफ की. इस तरह के सेशंस स्टूडेंट्स को डिजिटल दुनिया में खुद को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं. रोटरी क्लब के अध्यक्ष सौरभ सूद, सचिव अर्जुन गोयल, अध्यक्ष-निर्वाचित करण बंबा, पूर्व अध्यक्ष मनमोहन मानचंदा, कोषाध्यक्ष माणिक वर्मा, रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष शिवम राय और सचिव प्रियंका ठाकुर कार्यक्रम में मौजूद रहे.

इस दौरान डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला ने कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए. जैसे:

1. अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें

किसी भी अनजान नंबर, ईमेल या मैसेज में आए लिंक पर क्लिक न करें. ये फिशिंग का तरीका हो सकता है.

2. OTP और बैंक डिटेल किसी से साझा न करें

बैंक अधिकारी बनकर फोन करने वाले लोग अक्सर OTP मांगते हैं. याद रखें, बैंक कभी OTP नहीं मांगती.

सुरक्षित पासवर्ड का उपयोग करें

3 पासवर्ड में अक्षर, अंक और स्पेशल कैरेक्टर का मिश्रण होना चाहिए. एक ही पासवर्ड को हर जगह इस्तेमाल न करें.

4. सोशल मीडिया पर अधिक जानकारी साझा न करें

अपनी निजी जानकारी (जैसे जन्मदिन, बच्चों के स्कूल, ट्रेवल प्लान आदि) पब्लिक में शेयर न करें।

5. UPI फ्रॉड से बचें

कोई भी कहे कि QR कोड स्कैन करके पैसा आएगा ये झूठ है. QR कोड स्कैन करने पर आपके अकाउंट से पैसे जा सकते हैं, लेकिन आ नहीं सकते.

6 फर्जी कॉल से सतर्क रहें

यदि कोई खुद को पुलिस या RBI का अधिकारी बताकर डराने की कोशिश करे, तो उसकी पुष्टि नजदीकी थाने में करें.

7 फ्री गिफ्ट या लॉटरी के लालच में न आएं

गिफ्ट और लॉटरी जीतने जैसे मैसेज से सावधान रहें. ये ठगी हो सकती है.

8. साइबर अपराध की रिपोर्ट तुरंत करें

यदि आप ठगी के शिकार हो जाते हैं तो तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या

वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें.

9. मोबाइल और ऐप्स को सुरक्षित रखें

अपने फोन में एंटीवायरस रखें और अनजान ऐप्स डाउनलोड न करें. ऐप को इंस्टॉल करते वक्त जरूरी परमिशन ही दें।

10 पब्लिक वाई-फाई से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन न करें

पब्लिक नेटवर्क पर डेटा हैक हो सकता है, इसलिए सावधानी रखें.

ये भी पढ़ें: हिमाचल सड़क हादसे में पंजाब के 5 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल, पुल की रेलिंग से टकराई गाड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.