ETV Bharat / state

फेसबुक विज्ञापन से जुड़ी 1.40 करोड़ की साइबर ठगी, फरीदाबाद पुलिस ने राजस्थान से 3 को किया गिरफ्तार - CYBER FRAUD IN FARIDABAD

फरीदाबाद में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर महिला से 1.40 करोड़ की साइबर ठगी की वारदात सामने आई है.

1.40 करोड़ की साइबर ठगी के आरोपी गिरफ्तार
1.40 करोड़ की साइबर ठगी के आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 6, 2025 at 8:32 PM IST

2 Min Read

फरीदाबाद: आज के तकनीकी दौर में जहां टेक्नोलॉजी के माध्यम से तरक्की की जा रही है, वहीं इसका दुरुपयोग भी तेजी से बढ़ रहा है. साइबर अपराधी तकनीकी का गलत इस्तेमाल कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं, ऐसे मामले फरीदाबाद में भी सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर एक महिला से 1.40 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इस संबंध में साइबर थाना एनआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आदित्य, विनोद और भूरनाथ को राजस्थान से गिरफ्तार किया है.

शेयर ट्रेडिंग सीखने का दिया झांसा : पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीनफील्ड कॉलोनी निवासी एक महिला ने साइबर थाना एनआईटी में शिकायत दी थी. शिकायतकर्ता फेसबुक पर सर्फिंग कर रही थी, जहां उसने शेयर ट्रेडिंग सीखने का एक विज्ञापन देखा. विज्ञापन पर क्लिक करते ही वह एक व्हाट्सऐप ग्रुप "A60 Avendus Asset Management Business School-182" में जुड़ गई.

भारी मुनाफा कमाने का दिया गया झांसा : इसके बाद उसे विभिन्न नंबरों से कॉल आने लगे, जिनमें शेयर मार्केट और आईपीओ में निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का दावा किया गया. झांसे में आकर महिला ने अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए कुल 1,40,60,000 रुपये निवेश कर दिए. जब उसने पैसे वापस निकालने की कोशिश की, तो असफल रही.

एक से दूसरे, दूसरे से तीसरे को बेचा गया खाता : जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी आदित्य, जो बारहवीं पास और बेरोजगार है, ने अपना बैंक खाता कमीशन के लालच में विनोद को बेच दिया था. विनोद, जो रेलवे में ठेके पर मजदूरी करता है, ने यह खाता आगे अपने रिश्तेदार भूरनाथ को दे दिया. इसी खाते में ठगी की रकम 2,40,000 रुपये ट्रांसफर हुई थी. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें: फरीदाबाद में युवक को विदेश में नौकरी करने का दिया झांसा, लाखों का लगाया चूना

इसे भी पढ़ें: अमेरिका भेजने का झांसा देकर एजेंट ने भेज दिया बैंकॉक, गन प्वाइंट पर बुलवाया झूठ, फिर परिवार से 37 लाख की ठगी

फरीदाबाद: आज के तकनीकी दौर में जहां टेक्नोलॉजी के माध्यम से तरक्की की जा रही है, वहीं इसका दुरुपयोग भी तेजी से बढ़ रहा है. साइबर अपराधी तकनीकी का गलत इस्तेमाल कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं, ऐसे मामले फरीदाबाद में भी सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर एक महिला से 1.40 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इस संबंध में साइबर थाना एनआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आदित्य, विनोद और भूरनाथ को राजस्थान से गिरफ्तार किया है.

शेयर ट्रेडिंग सीखने का दिया झांसा : पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीनफील्ड कॉलोनी निवासी एक महिला ने साइबर थाना एनआईटी में शिकायत दी थी. शिकायतकर्ता फेसबुक पर सर्फिंग कर रही थी, जहां उसने शेयर ट्रेडिंग सीखने का एक विज्ञापन देखा. विज्ञापन पर क्लिक करते ही वह एक व्हाट्सऐप ग्रुप "A60 Avendus Asset Management Business School-182" में जुड़ गई.

भारी मुनाफा कमाने का दिया गया झांसा : इसके बाद उसे विभिन्न नंबरों से कॉल आने लगे, जिनमें शेयर मार्केट और आईपीओ में निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का दावा किया गया. झांसे में आकर महिला ने अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए कुल 1,40,60,000 रुपये निवेश कर दिए. जब उसने पैसे वापस निकालने की कोशिश की, तो असफल रही.

एक से दूसरे, दूसरे से तीसरे को बेचा गया खाता : जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी आदित्य, जो बारहवीं पास और बेरोजगार है, ने अपना बैंक खाता कमीशन के लालच में विनोद को बेच दिया था. विनोद, जो रेलवे में ठेके पर मजदूरी करता है, ने यह खाता आगे अपने रिश्तेदार भूरनाथ को दे दिया. इसी खाते में ठगी की रकम 2,40,000 रुपये ट्रांसफर हुई थी. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें: फरीदाबाद में युवक को विदेश में नौकरी करने का दिया झांसा, लाखों का लगाया चूना

इसे भी पढ़ें: अमेरिका भेजने का झांसा देकर एजेंट ने भेज दिया बैंकॉक, गन प्वाइंट पर बुलवाया झूठ, फिर परिवार से 37 लाख की ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.