शिमला: हिमाचल प्रदेश से साइबर ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. जिसमें साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को होटल रेटिंग करने के बदल 150 रुपये देने की बात कही. ऐसे में पीड़ित व्यक्ति ने जैसे ही साइबर ठगों द्वारा भेजे लिंक पर क्लिक किया तो उसके अकाउंट से 9 लाख गायब हो गए. मामले में पीड़ित ने छोटा शिमला थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
राजधानी के छोटा शिमला थाना में एक व्यक्ति ने साइबर फ्रॉड मामले में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया, "उनके साथ ऑनलाइन ठगी हुई है. उन्हें होटल रेटिंग के लिए 150 रुपये देने के नाम पर उनके तीन खातों से करीब 9 लाख रुपये की ठगी की गई. यह ठगी व्हाट्सएप और टेलीग्राम के माध्यम से हुई".
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ठगों ने कैसे शिकायतकर्ता के खातों से पैसे निकाले. वहीं, पुलिस ने इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए लोगों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सावधानी बरतने की अपील की है. यदि आपके साथ भी ऐसी घटना होती है, तो तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं.
मामले में शिमला एएसपी नवदीप ने कहा, "साइबर ठगी मामले में पीड़ित ने बताया कि उन्हें एक व्हाट्सएप नंबर से मैसेज आया था, जिसमें होटल रेटिंग के लिए 150 रुपये देने की बात कही गई थी. जैसे ही उन्होंने उस पर क्लिक किया तो इसके बाद उससे दो बार में करीब 9 लाख रुपये रुपए की ठगी की गई. जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो ठगों ने बहाने बनाना शुरू कर दिए. तब उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है और पैसे धोखे से लिए गए हैं".
ये भी पढ़ें: हिमाचल के इस जिले में 5 महीनों में नशा तस्करों पर 83 केस दर्ज, 114 आरोपी गिरफ्तार