ETV Bharat / state

ऑपरेशन आक्रमण: राजस्थान का साइबर ठग गिरफ्तार, हरियाणा में होटल बुकिंग के नाम पर करता था धोखाधड़ी - HOTEL BOOKING CYBER FRAUD IN NUH

नूंह में ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर साइबर ठगी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Cyber Fraud in Nuh
नूंह में ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर साइबर ठगी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 18, 2025 at 6:48 PM IST

2 Min Read

नूंहः साइबर पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण के तहत एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजस्थान के डीग जिले के जुरहेरा थाना क्षेत्र के नागला कुंदन निवासी मुस्तफा पुत्र राशिद के रूप में हुई है. मुस्तफा ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर आमजन से ठगी करता था. आरोपी के विरुद्ध थाना साइबर क्राइम में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

दो मोबाइल फोन और तीन फर्जी सिम कार्ड बरामदः पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुस्तफा ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर अपनी असली पहचान छिपाकर साइबर अपराध कर रहा था. वह फर्जी सिम कार्ड और मोबाइल फोन का उपयोग करके लोगों को ठगता था. इस ऑपरेशन में उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन और तीन फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है.

ऑनलाइन संदिग्ध गतिविधियों के प्रति सतर्क रहें आम लोगः पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर अपराध रोकथाम के लिए साइबर थाना टीम पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार गिरफ्तारियां कर रही है. मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि आरोपी के अन्य सहयोगियों और पीड़ितों का पता लगाया जा सके. पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे ऑनलाइन संदिग्ध गतिविधियों के प्रति सतर्क रहें और ऐसी किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

ये भी पढ़ेंः नूंह में 2 साइबर ठग गिरफ्तार, पुराने सिक्के और सस्ते सूट-साड़ी के नाम पर करते थे ठगी - 2 CYBER THUGS ARRESTED IN NUH

नूंहः साइबर पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण के तहत एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजस्थान के डीग जिले के जुरहेरा थाना क्षेत्र के नागला कुंदन निवासी मुस्तफा पुत्र राशिद के रूप में हुई है. मुस्तफा ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर आमजन से ठगी करता था. आरोपी के विरुद्ध थाना साइबर क्राइम में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

दो मोबाइल फोन और तीन फर्जी सिम कार्ड बरामदः पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुस्तफा ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर अपनी असली पहचान छिपाकर साइबर अपराध कर रहा था. वह फर्जी सिम कार्ड और मोबाइल फोन का उपयोग करके लोगों को ठगता था. इस ऑपरेशन में उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन और तीन फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है.

ऑनलाइन संदिग्ध गतिविधियों के प्रति सतर्क रहें आम लोगः पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर अपराध रोकथाम के लिए साइबर थाना टीम पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार गिरफ्तारियां कर रही है. मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि आरोपी के अन्य सहयोगियों और पीड़ितों का पता लगाया जा सके. पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे ऑनलाइन संदिग्ध गतिविधियों के प्रति सतर्क रहें और ऐसी किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

ये भी पढ़ेंः नूंह में 2 साइबर ठग गिरफ्तार, पुराने सिक्के और सस्ते सूट-साड़ी के नाम पर करते थे ठगी - 2 CYBER THUGS ARRESTED IN NUH
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.