फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस लागातार साइबर ठगों पर नकेल कस रही है. इस बीच साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने साइबर फ्रॉड सीए को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सरणाकांता ने एक महिला से तकरीबन 7 करोड़ 59 लाख रुपए की ठगी की. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर मुनाफा का दिया लालच: इस बारे में पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने कहा, "साइबर थाना सेंट्रल में सेक्टर-15 फरीदाबाद में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि 4 जनवरी 2024 को फेसबुक पर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के लिए एक लिंक उसने देखा. उसने लिंक पर क्लिक किया. इस पर उसे ICICI IR TEAM (57) नाम के व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया. ग्रुप में होने वाली बातचीत और अन्य लोगों द्वारा बताए गए मोटे मुनाफे को देख कर महिला लालच में आ गई. उसने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की सहमती जताई. इसके बाद ठगों ने महिला के पास एक लिंक भेजकर IC ORGAN MAX नाम की एप पर महिला का अकाउंट खुलवाया. इसके बाद ठगों ने कस्टमर सर्विस से बात करके फंड अकाउंट में एड करने के लिए कहा. इसके बाद उसने इस एप के माध्यम से 61 लाख रुपए निवेश कराए."
महिला से 7 करोड़ 59 लाख की ठगी: यशपाल सिंह ने आगे कहा, "इसके बाद ठगों ने महिला को और अधिक मुनाफे का लालच दिया और लिंक भेज कर दूसरी एप पर अकाउंट खोलने की बात कही. इस प्रकार ठगों ने अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से शिकायतकर्ता से 6 करोड़ 98 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए, लेकिन महिला जब पैसे वापस निकालने की कोशिश की तो पैसा नहीं निकला. इसके बाद महिला को ठगी का अहसास हुए. इस तरह ठगों ने महिला के कुल 7 करोड़ 59 लाख रुपये ठग लिए. महिला की शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में ठगी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया."
आरोपी CA गिरफ्तार: पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह की मानें तो मामले में जांच के दौरान साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपी सरणाकांता, जो गांव नागागोंडा नाहल्ली, बैंगलोर का रहने वाला है, उसे गिरफ्तार किया. पुलिस ने फरीदाबाद से उसे गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में सरणाकांता ने बताया कि वो पेशे से CA है. जिस फर्म के खाता में ठगी के पैसे गए थे, उस फर्म का खाता आरोपी ने पंजीकृत करवाया था. इसी फर्म के अकाउंट में ठगी के 7 करोड़ 55 लाख रुपए आए थे. आरोपी ने मामले में हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत लगाई थी, जिसको माननीय हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था. आरोपी को अधिक पूछताछ के लिए 10 दिनों के रिमांड पर लिया गया है."
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, साढ़े तीन साल की बच्ची से रेप और हत्या का मामला