फतेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद के भट्टूकलां इलाके के गांव ठुईयां में शुक्रवार देर शाम को एक सीएससी सेंटर संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर : मिली जानकारी के मुताबिक हत्यारे बाइक पर सवार होकर आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर नकाबपोश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को भट्टू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने सीएससी सेंटर संचालक को मृत घोषित कर दिया.

CSC सेंटर चलाता था प्रदीप : आपको बता दें कि गांव ठुईयां निवासी करीब 40 वर्षीय प्रदीप कुमार गांव में ही सीएससी सेंटर और बैंक से जुड़े लेन-देन किया करता था. शुक्रवार देर शाम को एक युवक सीएससी सेंटर में आकर रुपये निकालने की बात करने लगा. कुछ देर में वहां 3 युवक और आ गए. इन हमलावरों ने सीएससी सेंटर में बैठे प्रदीप कुमार को गोली मार दी.

मौके से फरार हुए बदमाश: घटना को अंजाम देकर चारों युवक नकाबपोश वहां से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घायल को तुरंत भट्टूकलां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे लेकिन तब तक प्रदीप की जान जा चुकी थी. मृतक के 2 बच्चे हैं.
बदमाशों को ढूंढने में जुटी पुलिस : मृतक का शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में भट्टू पुलिस और सीआईए की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करने में जुट गई है. फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी भी मौके पर पहुंची हैं. एसपी ने कहा है कि हमलावरों को पुलिस जल्द ढूंढकर गिरफ्तार कर लेगी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा के यमुनानगर में कंपनी के MD का अपहरण, बदमाशों ने गाड़ी में डाला, पुलिस ने पीछा कर छुड़ाया
ये भी पढ़ें : नूंह के पिनगवां में हेलिकॉप्टर से आए दूल्हे राजा, आसमान के रास्ते ले उड़े दुल्हन
ये भी पढ़ें : हिसार के भाईयों का कमाल, कश्मीर की केसर कमरे में उगाकर हो गए मालामाल
ये भी पढ़ें : मधुमक्खी के ज़हर से बन सकते हैं करोड़पति!, रातों-रात आप ऐसे हो जाएंगे मालामाल