कानपुर: चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रोद्योगिक विवि में इस सत्र से जो छात्र-छात्राएं दाखिला लेंगे, उन्हें कई नए पाठ्यक्रम पढ़ने का मौका मिलेगा. इन कोर्सेस में मार्केटिंग इंटेलीजेंस, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, कम्युनिकेशन स्किल, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, एंटरप्रेन्योरियल डेवलपमेंट, एग्रीकल्चर इंफ्रामेटिक्स समेत कई अन्य कोर्स शामिल हैं.
विश्वविद्यालय के डीन एग्रीकल्चर डॉ. सीएल मौर्या ने बताया कि विवि में नई शिक्षा नीति को काफी समय पहले लागू कर दिया गया है. वहीं, सत्र 2024-25 से ही नए कोर्स शुरू करने का फैसला किया गया है. इस सत्र में उक्त पाठ्यक्रमों में करीब 1178 छात्रों को आवेदन का मौका मिलेगा. इसके लिए छात्र उत्तर प्रदेश स्तर पर होने वाली उप्र कृषि संयुक्त प्रवेश परीक्षा से दाखिला ले सकेंगे. वहीं, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) की ओर से जो 20 से 30 प्रतिशत सीटों का कोटा निर्धारित रहता है. इसमें देशभर के छात्र नियमानुसार प्रवेश ले सकेंगे.
मौजूदा समय में 47 प्रोग्राम संचालित: डीन डॉ. सीएल मौर्या ने बताया कि मौजूदा समय में विवि में 47 प्रोग्राम संचालित हैं. इनमें एमएससी, पीएचडी व स्नातक स्तर के कुल 2200 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब जो छात्र इस सत्र से प्रवेश लेंगे, उनके लिए सभी डिग्री प्रोग्राम में कुछ ऐसे मॉड्यूल लागू किए जाएंगे, जिससे छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करते ही जॉब हासिल कर सकेंगे. अपना व्यवसाय शुरू कर सकेंगे. विवि के प्रशासनिक अफसरों व प्रोफेसर्स ने तय किया है कि छात्रों को जॉब सीकर न बनाकर जॉब प्रोवाइडर जैसा बनाया जाएगा.
आईएमए का रिफ्रेशर कोर्स प्रोग्राम: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से राहत भरी खबर सामने आई है. आईएमए सीजीपी (कालेज ऑफ जनरल प्रैक्टिशनर) कानपुर सब फैकल्टी का 42 वां रिफ्रेशर कोर्स प्रोग्राम 11 से 13 अप्रैल तक आईएमए के नवीन सभागर में होगा. तीन दिनों तक होने वाले इस कार्यक्रम में देश और दुनिया के नामचीन डॉक्टर्स शामिल होंगे, जो मरीजों के इलाज का आसान व आधुनिक तरीका बताएंगे. इस कार्यक्रम की थीम- 'अवर चैलेंजेस अवर बेस्ट प्रैक्टिसेस, थिंक ग्लोबल एक्ट लोकल' रखा गया है. आईएमए अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी ने बताया कि आयोजन को लेकर आईएमए की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई हैं.
एमसीआई की ओर से मिलते हैं क्रेडिट प्वाइंट्स: आईएमए सचिव डॉ. विकास मिश्रा ने बताया जो डॉक्टर्स रिफ्रेशर कोर्स करते हैं, उन्हें मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से 9 क्रेडिट प्वाइंट्स दिए जाते हैं. कानपुर के कार्यक्रम के लिए अभी तक 510 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. तीन दिनों में रिफ्रेशर कोर्स कार्यक्रम के दौरान दो कार्यशालाएं व कई पैनल डिस्कशन और 20 वैज्ञानिक सत्र भी होंगे. उद्घाटन अवसर पर डीन आईएमए सीजीपी डॉ. वीएस प्रसाद मौजूद रहेंगे. समापन पर आईएमए यूपी स्टेट के अध्यक्ष डॉ. पीके अग्रवाल उपस्थित रहेंगे. वार्ता के दौरान डॉ. शालिनी मोहन, डॉ. एसके गौतम, डॉ. गणेश शंकर मौजूद रहे.