गढ़वा : जिले के बूढ़ापहाड़ की तलहटी में तुमेरा और खपरी महुआ के जंगलों में सीआरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है. सीआरपीएफ ने भाकपा माओवादियों द्वारा छिपाए गए भारी मात्रा में हथियारों और सामानों का जखीरा बरामद किया है.
दरअसल, सीआरपीएफ लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी बीच सूचना मिली कि तुमेरा और खपरी महुआ के बीच जंगलों में नक्सलियों ने पत्थरों के नीचे सामान छिपा रखा है. इसके बाद कमांडेंट निपेंद्र सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ की टीम उस स्थान पर पहुंची, जहां छिपे सामान की सूचना मिली थी.
सीआरपीएफ की टीम जब उस स्थान पर पहुंची, तो पाया कि पत्थर के नीचे एक बोरे में बांधकर कुछ रखा हुआ है. सीआरपीएफ ने बड़ी सावधानी से उसे बाहर निकाला, तो उसमें हथियारों का जखीरा मिला. जब उसे कैंप में लाकर जांच की गई, तो उसमें हैंड ग्रेनेड, हथियार, गोलियां और अन्य सामग्री मिली.
बरामद सामान में एक देसी रिवॉल्वर, एक हैंड ग्रेनेड, 26 खोखे (हथियारों के खोखे), 53 जिंदा गोलियां, दो वॉकी-टॉकी, एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, चार कोलबेल इलेक्ट्रॉनिक स्विच और एक सैमसंग टैबलेट के साथ अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
सीआरपीएफ कमांडेंट निपेंद्र सिंह ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा था, इसी बीच सूचना मिली कि नक्सलियों ने जंगल में कुछ सामान छिपा रखा है. उन्होंने दो टीमों को मौके पर भेजा. जिसके बाद जांच में पाया कि एक चट्टान के नीचे बोरी में कुछ सामान रखा हुआ है. उस सामान को कैंप लाया गया. जो भी सामान मिला है उसे जमा करा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
नक्सलियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक मजदूर को लगी गोली
सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने लगाया था 5 किलो का IED बम, बरामद कर किया गया नष्ट
10 किलोग्राम का आईईडी बम बरामद, सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को मिली सफलता