मेरठ: जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. लोहिया नगर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और जबरन दोस्ती की. यह जानकारी लगते ही किशोरी के परिजनों ने मनचले की जमकर पिटाई की. चीख पुकार सुनकर लोग इकट्ठा होने लगे. इसके बाद भीड़ ने भी पहले तो मनचले की जूते चप्पल से पिटाई की. इसके बाद मनचले युवक को सिर गंजा कर जुलूस निकाला.
पुलिस के अनुसार, लोहिया नगर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में किशोरी एक दुकान से सामान खरीद रही थी. आरोप है कि युवक किशोरी के साथ छेड़छाड़ करते हुए जबरनमोबाइल देने का प्रयास किया. इसके साथ ही दोस्ती करने को दबाव बनाने लगा. किशोरी ने मना किया तो युवक जबर्दस्ती करने लगा. इस पर किशोरी ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर परिवार के लोग इकट्ठा होने लगे और युवक को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी.
वहीं, शोर सुनकर इकट्ठा हुए लोग भी युवक की जमकर पिटाई की. इसके बाद युवक को चौराहे पर ले जाकर गंजा कर दिया और उसका जुलूस निकाला. इसकी सूचना गांव के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक और किशोरी के भाई को भी हिरासत में ले लिया है. इसके बाद भीड़ भड़क गई और नाबलिग को छोड़कर थाने पहुची. भीड़ ने मनचले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, एसपी सिटी आयुष विक्रम ने थाना लोहियानगर को जांच के आदेश दिये और पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-दबंगों ने मंदिर में जाने पर दलित युवक की पिटाई कर चेहरे पर किया पेशाब